ETV Bharat / state

कानपुर देहात: आग का गोला बना ट्रक, ड्राइवर की जलकर मौत - truck fire

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक ट्रक तिल लादकर कानपुर से इटावा जा रहा था. तभी अचानक से लगी आग के चलते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. इस घटना में ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई.

ETV Bharat
तिली लदी हुई ट्रक में लगी लाग.
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 5:07 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में NH-2 पर अचानक तिल से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

तिल लदे हुए ट्रक में लगी आग.
ट्रक में आग लगने से ड्राइवर की जलकर मौत
  • मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के NH-2 बारा टोल प्लाजा के पास का है.
  • एक ट्रक तिल लादकर कानपुर से इटावा जा रहा था.
  • अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया.

इसे भी पढे़ं-इस मंदिर में 29 सालों से 24 घण्टे चल रहा रामायण पाठ, 365 दिन जलती है 'अखंड ज्योति'

  • आग इतनी तेज थी कि ड्राइवर ट्रक से निकल नहीं पाया और जलकर उसकी मौत हो गई.
  • पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
  • ट्रक के नम्बर के आधार पर पुलिस चालक की शिनाख्त में जुटी है.

कानपुर देहात: जनपद में NH-2 पर अचानक तिल से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

तिल लदे हुए ट्रक में लगी आग.
ट्रक में आग लगने से ड्राइवर की जलकर मौत
  • मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के NH-2 बारा टोल प्लाजा के पास का है.
  • एक ट्रक तिल लादकर कानपुर से इटावा जा रहा था.
  • अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया.

इसे भी पढे़ं-इस मंदिर में 29 सालों से 24 घण्टे चल रहा रामायण पाठ, 365 दिन जलती है 'अखंड ज्योति'

  • आग इतनी तेज थी कि ड्राइवर ट्रक से निकल नहीं पाया और जलकर उसकी मौत हो गई.
  • पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
  • ट्रक के नम्बर के आधार पर पुलिस चालक की शिनाख्त में जुटी है.
Intro:एंकर_यू पी के जनपद कानपुर देहात में nh 2 पर अचानक लगी चलते ट्रक में भीषण आग..आग का गोला बनकर जला धु धु कर ट्रक..कानपुर से इटावा जनपद तिली लाद कर जा रहा था ट्रक.. भीषण आग की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर जिंदा जलकर हुआ खाख....Body:वी0ओ0_ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र nh 2 बारा टोल प्लाजा के पास का है..जहा पर एक ट्रक तिली लाद कर कानपुर से इटावा जा रहा था..लेकिन अचानक से अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया..और आग इतनी तेज थी ट्रक चालक ट्रक से निकल नही पाया और धु धु कर जलते ट्रक में जिंदा जलकर हुआ खाख....Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर कानपुर देहात पुलिस शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अज्ञात में भेज दिया है..और ट्रक के नम्बर के आधार पर चालक की शिनाख्त में जुट गए है...


DISTRICT - KANPUR DEHAT

REPORTER - Himanshu sharma

Date- 29/11/2019
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.