कानपुर देहात: जिले में अवैध शराब माफिया लगातार सक्रिय होते चले जा रहे हैं. 2 साल पहले ही अवैध शराब पीने से करीब 2 दर्जन लोगों की मौत हो चुकी थी. इसके बाबजूद जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. होली आते ही शराब माफिया और भी अधिक सक्रिय हो गए हैं. वहीं कानपुर देहात पुलिस ने भी शराब माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.
अवैध शराब की सूचना पर रसूलाबाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से सैकड़ों पेटी अवैध शराब के साथ 3 माफियाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है. एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि त्योहारों में लगातार ऐसी चेकिंग कराई जा रही है. पुलिस ने छापा मार कर मौके से 5 हजार से ज्यादा देशी पौवे के साथ अन्य समान बरामद किया है. 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कार्यवाहक से पूर्णकालिक DGP बने हितेश चंद्र अवस्थी