कानपुर देहातः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के लिए सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रम चला रहे हैं. इनकी सुरक्षा के लिए एंटीरोमियो जैसे दल का गठन भी किया गया है. इसके बावजूद कानपुर देहात में उनके ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. यहां पर मनचलों के आतंक से परेशान होकर दसवीं की छात्रा ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. मामला जिले के रसूलाबाद कोतवाली इलाके का है.
मनचलों को नहीं है कानून का खौफ
मनचलों के आतंक की वजह से एक छात्रा ने मौत को गले लगा लिया. ये छात्रा अभी नाबालिग थी. उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने जिक्र किया है कि इलाके के दो मनचले सुशील और आमिर उसे आते-जाते रोजाना तंग किया करते थे. जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी है. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![मृतक छात्रा का भाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-mout-visuali-byte-up10102_24012021164817_2401f_01719_0.jpg)
वहीं परिजनों का कहना है कि उनको इस बात का पता नहीं था कि उनकी बेटी के साथ आये दिन मनचले छेड़खानी करते हैं. बिटिया ने कभी घर में इस बात का जिक्र भी नहीं किया था. लेकिन एकाएक जब उसने खुदकुशी की तो पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गयी. बेटी के हाथ में एक सुसाइड नोट था. जिसमें उसने खुदकुशी की वजह का जिक्र किया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्रा के सुसाइड नोट के आधार पर रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी मनचलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, और इस पूरे मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.