कानपुर देहात: जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने 1,500 से अधिक पेड़ लगाया है. रूरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को शिक्षकों ने मिलकर सुबह पांच बजे से ही 1,500 से अधिक पेड़ों को लगाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पशु और पक्षी पर्यावरण के प्रमुख अंग हैं. इनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने वाले पर परमात्मा की कृपा सदैव बरसती है.
पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने बताआ कि बरगद, पीपल और पाकड़ के पेड़ लगाकर हम पक्षियों के लिए आजीवन स्वतः चलने वाले भण्डारे की व्यवस्था करके पुण्य का कार्य कर सकते हैं. उन्होंने यह बातें तिगाई गांव में नन्हें-मुन्हें बच्चों में पर्यावरण के प्रति प्यार भरते हुए कही. राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कैलाश नाथ पाल ने कहा कि 70 प्रतिशत पक्षियों का विलुप्त हो जाना गंभीर चिंता का विषय है. पर्यावरण संरक्षण हम सबका मूल कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि हमें जल, जीव और जंगलों को बचाना होगा. झुंडों में दिखने वाले पक्षी अकेले नजर आने लगे हैं. पशु-पक्षियों का कौतूहल अन्तर्मन को आनन्दित करने वाला होता है. इस अवसर पर खुशदिल, गुलनाज, सद्दामअली, तस्लीमशाह और सुल्तान शाह ने अमरूद के पौधों का रोपण किया.