कानपुर देहातः यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर घमासान जारी है. सभी राजनीतिक दलों ने निकाय चुनाव में जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में सपा नेता शिवपाल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने कानपुर देहात पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के मंत्री बड़बोले हैं. दरअसल, वह यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के एक बयान पर निशाना साध रहे थे. उन्होंने कहा कि वह अपना विभाग तक नहीं संभाल पा रहे हैं. जहां से चुनाव लड़ रहे थे वहां से हारकर आए थे.
शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रचंड जीत होगी. उन्होंने कहा कि यहां एकतरफा चुनाव है. सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी. उन्होंने कहाकि बीजेपी अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. सपाई मुकाबला करेंगे. जनता जब चुनाव लड़ाती है तो जिता ही देती है. बीजेपी जनाधार खो चुकी है.
उन्होंने कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित किया और एक रोड शो में भी भाग लिया. वह सबसे पहले सिकंदरा नगर पंचायत के कस्बा सिकंदरा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद राजपुर नगर पंचायत के कस्बा राजपुर में जनसभा संबोधित की.