कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में लोग अलग-अलग तरीके से समाजसेवा कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रहे हैं. इसी के चलते लॉकडाउन के दौरान कानपुर देहात के एक समाजसेवी गोपाल सैनी ने कोरोना वारियर्स और गैर राज्यों के राहगीरों को जलपान कराने का बीड़ा उठाया है.
जिले के अकबरपुर क्षेत्र के रहने वाले समाजसेवी गोपाल सैनी गरीब और रोजमर्रा कमाने खाने वाले शख्स हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान उनका यह योगदान अब पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. लॉकडाउन के चलते गोपाल सैनी सुबह-शाम कोरोना वारियर्स और गैर राज्यों से आ रहे लोगों को चाय और बिस्किट बांट रहे हैं.
कोरोना वॉरियर्स और राहगीरों को दिन-रात जलपान कराने का बीड़ा उठाया है. गोपाल सैनी रात के 12 बजे चाय, बिस्किट और पानी उपलब्ध कराना नहीं भूलते हैं. अकबरपुर क्षेत्र से लेकर 10 किलोमीटर दूर बारा टोल प्लाजा से लेकर रूरा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को जलपान कराने के बाद ही आराम करते हैं. यह काम अब एक रूटीन बन गया है.