कानपुर देहात: सपा के पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह गौर का लंबी बीमारी के कारण शनिवार को निधन हो गया. जैसे ही उनके निधन की खबर अकबरपुर रानियां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिली तो सभी की आंखें नम हो गईं. पूर्व सपा विधायक रामस्वरूप सिंह गौर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता थे. अकबरपुर रानियां विधानसभा सीट बनने के बाद इस सीट से सबसे पहले सपा विधायक बने थे. इससे पहले जब अकबरपुर रानियां विधानसभा सीट नहीं थी तो सरवनखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक बने थे. सपा विधायक रामस्वरूप सिंह का कार्यकाल 2017 तक था.
जनपद कानपुर देहात बुंदेलखंड की तरह सबसे पिछड़ा जिला माना जाता है. कानपुर देहात में 4 विधान सभा क्षेत्र हैं. इसमें अकबरपुर रनियां विधान सभा क्षेत्र से रामस्वरूप सिंह गौर 2017 तक सपा से विधायक रहे थे. रामस्वरूप सिंह गौर लगातार 3 बार विधायक रहे थे. ये पहले सपा से विधायक हुए थे और राज्य मंत्री बने. इसके बाद सपा छोड़कर बीएसपी से विधायक का चुनाव लड़ा और विधायक हुए. बाद में मंत्री भी बने. इसके बाद बीएसपी से मोह भंग होने के बाद रामस्वरूप सिंह गौर सपा में फिर से आए और 2012 में अकबरपुर रानियां विधानसभा सीट से विधायक चुने गए.
रामस्वरूप सिंह गौर की सपा पार्टी में पकड़ बहुत अच्छी थी. ये जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज उठाते थे. अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र में सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखते थे. स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह गौर की नाती शीलू से बात की तो उन्होंने फोन पर बताया कि बाबा रामस्वरूप सिंह गौर का इलाज कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. वहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi का विमान एयरपोर्ट पर न उतरने देने का बयान, अजय राय पर FIR