कानपुर देहातः जिले के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले भूमिहीन दलित समाज के ग्रामीणों के आशियाने पर चार दिने के अंदर बुलडोजर चलने वाला था. इसकी जानकारी पाते ही सैकड़ों की तादात में ग्रामीण इकठ्ठा होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने क्षेत्रीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के दबंग भू-माफिया के इशारे पर उनको बेघर किया जा रहा है. वे सभी भूमिहीन हैं और अपने परिवार के साथ कई पीढ़ियों से वहां पर झुग्गी-झोपड़ी में निवास कर रहे हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए एक जांच कमेटी गठित की है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि किसी के साथ गलत नहीं होगा.
पढ़ेंः बागपत में यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क
एडीएम गरिमा सिंह ने कहा कि अभी इन ग्रामीणों द्वारा पूरा मामला संज्ञान में लाया गया है. इस पूरे मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी और जो इन लोगों को भोगनीपुर क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा बताया गया था कि चार दिन में इनके आशियाने पर बुलडोजर चलाया जाएगा. उस पर रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का साफ तौर से आदेश है कि अगर कोई दलित भूमिहीन है, तो पहले उसके रहने की व्यवस्था कराई जाएगी तब उसका आवास गिराया जाएगा, नहीं तो जो जहां पर पीढ़ियों से काबिज है, वो वहीं रहेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इन सभी के आशियाने सुरक्षित रह पाएंगे की नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप