ETV Bharat / state

कोर्ट के दखल के बाद 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का रिपोर्ट

कानपुर देहात में न्यायालय के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. मामला बलहाराहमऊ गांव का है. यहां एक पेड़ पर युवक शव लटकता मिला था.

कोर्ट के दखल के बाद 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का रिपोर्ट
कोर्ट के दखल के बाद 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का रिपोर्ट
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:09 PM IST

कानपुर देहातः जिले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. न्यायालय के आदेश पर ये कार्रवाई की गयी. मामला बलहाराहमऊ गांव का है, जहां एक पेड़ पर युवक का शव लटकता मिला था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.

ये है पूरा मामला

कानपुर देहात के डेरापुर थाना इलाके का ये मामला है. जहां कोर्ट के आदेश पर महिला ने अपने पति की हत्या के मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है. दरअसल मंजू लता का पति दिनेश कटियार हत्या के मामले का आरोपी था. उसका शव 13 जनवरी की सुबह गांव के बाहर पेड़ पर लटका हुआ मिला था. मृतक की पत्नी ने गांव के ही उमाशंकर, रजत, रवि, अंशु, अमित, शुभम, सुनील और सत्यम पर 12 जनवरी को घर मे घुसकर मारपीट करने और पति की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था. जिसकी तहरीर उसने पुलिस को दी थी. पूरे मामले में सुनवाई न होने पर मंजू लता ने कोर्ट की शरण ली थी.

वहीं पर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर आज आठ लोगों के खिलाफ हत्या, घर में घुसकर मारपीट और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

कानपुर देहातः जिले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. न्यायालय के आदेश पर ये कार्रवाई की गयी. मामला बलहाराहमऊ गांव का है, जहां एक पेड़ पर युवक का शव लटकता मिला था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.

ये है पूरा मामला

कानपुर देहात के डेरापुर थाना इलाके का ये मामला है. जहां कोर्ट के आदेश पर महिला ने अपने पति की हत्या के मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है. दरअसल मंजू लता का पति दिनेश कटियार हत्या के मामले का आरोपी था. उसका शव 13 जनवरी की सुबह गांव के बाहर पेड़ पर लटका हुआ मिला था. मृतक की पत्नी ने गांव के ही उमाशंकर, रजत, रवि, अंशु, अमित, शुभम, सुनील और सत्यम पर 12 जनवरी को घर मे घुसकर मारपीट करने और पति की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था. जिसकी तहरीर उसने पुलिस को दी थी. पूरे मामले में सुनवाई न होने पर मंजू लता ने कोर्ट की शरण ली थी.

वहीं पर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर आज आठ लोगों के खिलाफ हत्या, घर में घुसकर मारपीट और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.