कानपुर देहात: देश के अलग-अलग हिस्सों में CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जगह-जगह लोग धरना प्रदर्शन कर इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं शहर में राष्ट्र सेविका समिति के सदस्य इस कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. पूरे जनपद में भारत माता का पोस्टर लगा कर CAA के समर्थन में ग्रामीणों व राहगीरों के हस्ताक्षर भी लिए गए.
शहर के अकबरपुर क्षेत्र में भारत माता का पोस्टर लगाकर इस पोस्टर पर आने-जाने वाले लोगों से हस्ताक्षर कराया जा रहा है. CAA को लेकर देश के ग्रामीण भी सहमत नजर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में जिले के राष्ट्र सेविका समिति के सदस्य लोगों को इस कानून के बारे में समझा रहे हैं और जो भी व्यक्ति इस कानून के पक्ष में हैं, उनसे पोस्टर पर हस्ताक्षर करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: प्रधानमंत्री की हरी झंडी का इंतजार, 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' सजधज कर है तैयार
इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में राष्ट्र सेविका समिति के लोगों ने बताया की वे इस कानून के बारे में लोगों को समझा रहे हैं. आगे वे बताते हैं कि लोग इस कानून से खुश और सहमत हैं. साथ ही लोग इस जागरुकता मुहीम से जुड़ भी रहे हैं.