कानपुर देहात: जनपद में शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस के आलाधिकारियों ने चौपाल लगाकर NRC और CAA के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी. इस चौपाल में बताया गया कि की आखिरकार यह कानून क्या है. साथ ही चौपाल के माध्यम से लोगों को इस बारे में जागरूक कर अफवाहों से बचने की सलाह दी गई.
पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगों को CAA के प्रति किया जागरूक
- जिले के पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से एहतियाद बरतते हुए लोगो को जागरूक करने का काम किया.
- शनिवार को पुलिस ने जिले में रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
- जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.
- पुलिस की टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में गश्ती करने के लिए कहा गया है.
पुलिस अधिकारी मिलकर जनता के साथ बातचीत कर उन्हें एनआरसी और सीएए के बारे में जानकारी दे रहे हैं. एनआरसी और सीएए पर केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है. लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों आपत्तिजनक पोस्ट और हिंसा से दूर रहने की अपील की गई है.
अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक