कानपुर देहात: जिला पुलिस ने शुक्रवार को इंटरजोनल गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के 5 सदस्यों की शिनाख्त कर ली गई है. ये गैंग अपराध को अंजाम देने के लिए गोलीबारी भी करता था.
लूटपाट को देते थे अंजाम
कानपुर देहात में इंटरजोनल गैंग आतंक का पर्याय बन गया था. गैंग की वारदातों ने कानपुर देहात पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. ये गैंग लूटपाट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वारदात के दौरान विरोध करने पर ये अपराधी गोलीबारी कर देते थे.
दो सरगनाओं को दबोचा
शुक्रवार को अकबरपुर थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर इस गैंग के दो सरगनाओं को दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों की मदद से गैंग के पांच अन्य सदस्यों की पहचान कर ली है.
जिला जेल भेजने की तैयारी
इस पूरे मामले पर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. ये दोनों एक कुख्यात गैंग के सदस्य हैं.