ETV Bharat / state

कानपुर देहात में इंटरजोनल गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे - इंटरजोनल गैंग

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस ने इंटरजोनल गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. दोनों अपराधियों को आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

etv bharat
दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा.
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:08 PM IST

कानपुर देहात: जिला पुलिस ने शुक्रवार को इंटरजोनल गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के 5 सदस्यों की शिनाख्त कर ली गई है. ये गैंग अपराध को अंजाम देने के लिए गोलीबारी भी करता था.

गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे.

लूटपाट को देते थे अंजाम
कानपुर देहात में इंटरजोनल गैंग आतंक का पर्याय बन गया था. गैंग की वारदातों ने कानपुर देहात पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. ये गैंग लूटपाट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वारदात के दौरान विरोध करने पर ये अपराधी गोलीबारी कर देते थे.

दो सरगनाओं को दबोचा
शुक्रवार को अकबरपुर थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर इस गैंग के दो सरगनाओं को दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों की मदद से गैंग के पांच अन्य सदस्यों की पहचान कर ली है.

जिला जेल भेजने की तैयारी
इस पूरे मामले पर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. ये दोनों एक कुख्यात गैंग के सदस्य हैं.

कानपुर देहात: जिला पुलिस ने शुक्रवार को इंटरजोनल गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के 5 सदस्यों की शिनाख्त कर ली गई है. ये गैंग अपराध को अंजाम देने के लिए गोलीबारी भी करता था.

गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे.

लूटपाट को देते थे अंजाम
कानपुर देहात में इंटरजोनल गैंग आतंक का पर्याय बन गया था. गैंग की वारदातों ने कानपुर देहात पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. ये गैंग लूटपाट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वारदात के दौरान विरोध करने पर ये अपराधी गोलीबारी कर देते थे.

दो सरगनाओं को दबोचा
शुक्रवार को अकबरपुर थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर इस गैंग के दो सरगनाओं को दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों की मदद से गैंग के पांच अन्य सदस्यों की पहचान कर ली है.

जिला जेल भेजने की तैयारी
इस पूरे मामले पर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. ये दोनों एक कुख्यात गैंग के सदस्य हैं.

Intro:एंकर_यू पी के जनपद कानपुर देहात जनपद की पुलिस के नाक में दम कर देने वाला इंटरजोनल गैंग के दो सदस्य आज पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है..और इस गैंग के 5 सदस्यों की शिनाख्त कर ली गई है..ये गैंग अपने अपराध को अंजाम देने के लिए..गोली बारी भी कर दिया करता है..जिसे अब जेल भेजा जा रहा है....


Body:वी0ओ0_कानपुर देहात में दिन पे दिन इंटरजोनल गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा था..जिसको लेकर कानपुर देहात की पुलिस बहुत परेशान थी..ये गैंग लूट पाट चोरी खुले आम किया करता था..अगर इनका वारदात के समय कोई विरोध करता था..तो उस पर गोली बारी कर दिया करते थे..और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हो जाया करते थे..जिसके बाद आज अकबरपुर थाना ने सयुक्त टीम बना कर इस गैंग के दो सरगनाओं को धरदबोचा और इनके गैंग के पांच सदस्यों की पहचान कर ली गई है...


Conclusion:वी0ओ0_तो वही कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया की...आज अकबरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक गैंग का वर्क आउट किया है...जो चोरी की घटनाओं को तेजी से अंजाम दिया करता था..अकबरपुर थाना क्षेत्र व सिकन्दरा थाना क्षेत्र में गाड़िया चुरा लिया करते थे.और इन अपराधियो का एक लम्बा आपराधिक इतिहास है..और इस गैंग का काम नाम इंटरजोनल गैंग है..अगर इनका कोई विरोध करता है तो उस पर गोली भी चला दिया करते है..और इनका कई जनपदों में भी आतंक रहा है..जिन्हें अब जेल भेजा रहा है....



वाइट_अनुराग वत्स (पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)


Date- 10_1_2020

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.