कानपुर देहात: जनपद के थाना अकबरपुर में एक युवक का फर्जी दारोगा बनकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. मामला थाना अकबरपुर का है. जहां पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन में 5 सितंबर को थाना अकबरपुर पुलिस ने मुकदमा वादी विवेक कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र राम जानकी नगर, वसारतपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर निवासी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया. उनके मामा मार्कण्डेय सिंह, गिट्टी मोरम के लोडिंग का काम करते हैं. मार्कण्डेय सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को जनपद का पुलिस उपनिरीक्षक बताते हुए यह सूचना दी कि आपके ट्रक से कानपुर में एक्सीडेंट हो गया है. उसको निपटाने के लिए 10000 रूपये खाते में डालने होंगे.
रूपये खाते में डालने पर फर्जी मुकदमें में फसाने की दी धमकी
फोन करने वाले ने रूपये खाते में न डालने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी. तत्पश्चात घटना की सूचना पीड़ित विवेक कुमार के द्वारा ईमेल के जरिये पुलिस अधीक्षक को दी गयी. सूचना पर थाना अकबरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच की तब जाकर सच्चाई सामने आई. मुखबिर की सूचना पर अपने आप को फर्जी दारोगा बन रूपये मांगने और रूपये न देने पर फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी देने वाले अभियुक्त मो0 नसीम को उपनिरीक्षक श्री विमल कुमार ने फोर्स के गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से धमकी में प्रयोग किये गये नं0 और फोन बरामद हुए.
ये जो आज आरोपी पकड़ा गया है इसका नाम मोहम्मद नसीम है. पूर्व में भी ये नकली दरोगा बने थे. कुछ माह पहले इनको पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. इनपर विधिक कार्रवाई की गयी थी. अब पुन: इनकी शिकायत मिली की ये नकली दरोगा बनकर लोगों को फोन कर रहे हैं. इनको थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- अनूप कुमार, एएसपी, कानपुर देहात