ETV Bharat / state

कानपुर देहात: फर्जी दारोगा बन पहले लोगों को ठगा, फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे - फर्जी दरोगा

उतर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में एक व्यक्ति का फर्जी दरोगा बन लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जब जांच की तब जाकर सच सामने आया. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी ऐसे कई मामलों में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

फर्जी दरोगा बन लोगों को ठगने का काम करने वााल चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:35 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के थाना अकबरपुर में एक युवक का फर्जी दारोगा बनकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. मामला थाना अकबरपुर का है. जहां पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन में 5 सितंबर को थाना अकबरपुर पुलिस ने मुकदमा वादी विवेक कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र राम जानकी नगर, वसारतपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर निवासी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया. उनके मामा मार्कण्डेय सिंह, गिट्टी मोरम के लोडिंग का काम करते हैं. मार्कण्डेय सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को जनपद का पुलिस उपनिरीक्षक बताते हुए यह सूचना दी कि आपके ट्रक से कानपुर में एक्सीडेंट हो गया है. उसको निपटाने के लिए 10000 रूपये खाते में डालने होंगे.

फर्जी दरोगा बन लोगों को ठगने का काम करने वााल चढ़ा पुलिस के हत्थे

रूपये खाते में डालने पर फर्जी मुकदमें में फसाने की दी धमकी

फोन करने वाले ने रूपये खाते में न डालने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी. तत्पश्चात घटना की सूचना पीड़ित विवेक कुमार के द्वारा ईमेल के जरिये पुलिस अधीक्षक को दी गयी. सूचना पर थाना अकबरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच की तब जाकर सच्चाई सामने आई. मुखबिर की सूचना पर अपने आप को फर्जी दारोगा बन रूपये मांगने और रूपये न देने पर फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी देने वाले अभियुक्त मो0 नसीम को उपनिरीक्षक श्री विमल कुमार ने फोर्स के गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से धमकी में प्रयोग किये गये नं0 और फोन बरामद हुए.

ये जो आज आरोपी पकड़ा गया है इसका नाम मोहम्मद नसीम है. पूर्व में भी ये नकली दरोगा बने थे. कुछ माह पहले इनको पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. इनपर विधिक कार्रवाई की गयी थी. अब पुन: इनकी शिकायत मिली की ये नकली दरोगा बनकर लोगों को फोन कर रहे हैं. इनको थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- अनूप कुमार, एएसपी, कानपुर देहात

कानपुर देहात: जनपद के थाना अकबरपुर में एक युवक का फर्जी दारोगा बनकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. मामला थाना अकबरपुर का है. जहां पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन में 5 सितंबर को थाना अकबरपुर पुलिस ने मुकदमा वादी विवेक कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र राम जानकी नगर, वसारतपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर निवासी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया. उनके मामा मार्कण्डेय सिंह, गिट्टी मोरम के लोडिंग का काम करते हैं. मार्कण्डेय सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को जनपद का पुलिस उपनिरीक्षक बताते हुए यह सूचना दी कि आपके ट्रक से कानपुर में एक्सीडेंट हो गया है. उसको निपटाने के लिए 10000 रूपये खाते में डालने होंगे.

फर्जी दरोगा बन लोगों को ठगने का काम करने वााल चढ़ा पुलिस के हत्थे

रूपये खाते में डालने पर फर्जी मुकदमें में फसाने की दी धमकी

फोन करने वाले ने रूपये खाते में न डालने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी. तत्पश्चात घटना की सूचना पीड़ित विवेक कुमार के द्वारा ईमेल के जरिये पुलिस अधीक्षक को दी गयी. सूचना पर थाना अकबरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच की तब जाकर सच्चाई सामने आई. मुखबिर की सूचना पर अपने आप को फर्जी दारोगा बन रूपये मांगने और रूपये न देने पर फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी देने वाले अभियुक्त मो0 नसीम को उपनिरीक्षक श्री विमल कुमार ने फोर्स के गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से धमकी में प्रयोग किये गये नं0 और फोन बरामद हुए.

ये जो आज आरोपी पकड़ा गया है इसका नाम मोहम्मद नसीम है. पूर्व में भी ये नकली दरोगा बने थे. कुछ माह पहले इनको पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. इनपर विधिक कार्रवाई की गयी थी. अब पुन: इनकी शिकायत मिली की ये नकली दरोगा बनकर लोगों को फोन कर रहे हैं. इनको थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- अनूप कुमार, एएसपी, कानपुर देहात

Intro:नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_daroga_visual+bite_7205968 नाम की 1 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर_उतर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में एक युवकों को पुलिस बनने का शौख ऐसा चढ़ा की...वो लगातार पुलिस के हत्थे चढ़ते गए...कानपुर देहात पुलिस की माने तो युवक का सपना था..स्पेक्टर बनने का..लेकिन पुलिस बने तो भी फर्जी दरोगा...जो चढ़े पुलिस के हत्थे....


Body:वी0ओ0_ताजा मामला जनपद कानपुर देहात के थाना अकबरपुर पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन में थाना अकबरपुर पुलिस ने दिनांक 05.09.2019 को मुकदमा वादी श्री विवेक कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र नि0 मकान न0 215 टी राम जानकी नगर वसारतपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर के मामा मारकण्डेय सिंह जो गिट्टी मोरम के लोडिंग का काम करते है..उनके मो0न0 9792250987 पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को जनपद का0दे0 का पुलिस उ0नि0 बताते हुए... अपने मो0न0 6390594797,8858666944 से यह सूचना मारकण्डेय सिंह को दिया...आपके ट्रक से कानपुर में एक्सीडेंट हो गया है... उसको निपटाने के लिए 10000/- रूपये खाते में डालने होंगे... रूपये खाते में न डालने पर फर्जी मुकदमें फसाने की धमकी दी.. तत्पश्चात घटना की सूचना विवेक कुमार के द्वारा जरिये ईमेल पुलिस अधीक्षकजनपद को दी गयी.. तत्पश्चात विवेक कुमार की सूचना पर थाना अकबरपुर में मु0अ0स0 683/19 धारा 419/420/384/506 भादवि पंजीकृत कराया गया... मुखबिर की सूचना पर अपने आप को फर्जी दरोगा व उद्यापन कर रूपये मांगने व रूपये न देने पर फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी देने वाले अभि0 मो0 नसीम पुत्र मो0 वकील नि0 133 / 422 ढकनापुरवा ट्रांसपोर्ट नगर थाना बाबूपूरवा जनपद का0नगर को उ0नि0 श्री विमल कुमार मय फोर्स के गिरफ्तार किया गया... जिसके कब्जे से धमकी देने वाले मो0न0 6390594797,8858666944 व फोन बरामद हुए.....


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है..की ये जो आज मोहम्मद नसीम पकड़े गए है...उनका सपना है..पुलिस के upp का S i बनना व ये नही बन पाए और ये हर बार फर्जी दरोगा बनकर लोगो को डराते धमकाते है..जो आज पुलिस की ग्रफ्त में है..जेल भेजा जा रहा है...

वाईट_अनूप कुमार (A S P कानपुर देहात )

Date- 10-9-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.