कानपुरः बजरिया थाना पुलिस ने नकली टीवी बेचने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लगभग 20 टीवी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम अनस, रफीक और प्रतीक है. पुलिस के अनुसार आरोपी नकली टीवी में ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगाकर और उनमें सॉफ्टवेयर अपलोड करके काफी समय से बेचते थे.
यह भी पढ़ेंः लखनऊ में अज्ञात युवक की ईंट से कूचकर हत्या...पढ़िए पूरी खबर
अभियुक्तों को टीवी दिल्ली व गाजियाबाद मार्केट से मिलते थे. इन लोगों ने एक साल में अभी तक 70 टीवी बेचे थे. वहीं पुलिस ने सूत्रों की जानकारी के आधार पर कानपुर के रहमानी और सागर मार्केट से 20 डुप्लीकेट टीवी को बरामद किया है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गैंग में अन्य लोगों के बारे में जानकारी ले रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप