ETV Bharat / state

कानपुर देहातः बच्चा चोरी करने वाली महिला पुलिस की गिरफ्त में - police arrested a female child thief

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बच्चा चोरी की खबर को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लगातार बढ़ रही इन खबरों से बच्चों के परिजन भयभीत नजर आ रहे हैं.

बच्चा चोरी करते पकड़ी गई महिला.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 11:57 PM IST

कानपुर देहातः मामला जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर एक महिला रंगे हाथ बच्चा चुराते पकड़ी गई. बच्चे की मानें तो उसे जबरन महिला हाथ पकड़ कर घसीट कर ले जाने लगी. ग्रामीणों ने इस बच्चा चोर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. इससे पहले थाना गजनेर और थाना सिकन्दरा क्षेत्र में भी बच्चा चोर पकड़े गए हैं.

बच्चा चोरी करते पकड़ी गई महिला.

जबरन ले जा रही थी बच्चे को-

  • मामला कानपुर देहात का है.
  • जहां एक महिला को बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
  • आरोप है कि महिला बच्चे को जबरन घसीट कर अपने साथ ले जा रही थी.
  • किसी तरह बच्चे ने अपना हाथ छुड़ा कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.
  • ग्रामीणों ने महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें- रामपुर: बच्चा चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पीटा

माती किशनपुर गांव के चंद्रशेखर के पुत्र को एक महिला जबरन ले जा रही थी. ग्रामीणों की सहायता से उस बच्चे को बचाया गया परिजनों ने प्रथना पत्र दिया गया है.जिस पर कार्यवाही की जाएगी.
-अनूप कुमार, एएसपी, कानपुर देहात


कानपुर देहातः मामला जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर एक महिला रंगे हाथ बच्चा चुराते पकड़ी गई. बच्चे की मानें तो उसे जबरन महिला हाथ पकड़ कर घसीट कर ले जाने लगी. ग्रामीणों ने इस बच्चा चोर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. इससे पहले थाना गजनेर और थाना सिकन्दरा क्षेत्र में भी बच्चा चोर पकड़े गए हैं.

बच्चा चोरी करते पकड़ी गई महिला.

जबरन ले जा रही थी बच्चे को-

  • मामला कानपुर देहात का है.
  • जहां एक महिला को बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
  • आरोप है कि महिला बच्चे को जबरन घसीट कर अपने साथ ले जा रही थी.
  • किसी तरह बच्चे ने अपना हाथ छुड़ा कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.
  • ग्रामीणों ने महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें- रामपुर: बच्चा चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पीटा

माती किशनपुर गांव के चंद्रशेखर के पुत्र को एक महिला जबरन ले जा रही थी. ग्रामीणों की सहायता से उस बच्चे को बचाया गया परिजनों ने प्रथना पत्र दिया गया है.जिस पर कार्यवाही की जाएगी.
-अनूप कुमार, एएसपी, कानपुर देहात


Intro:
नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_bachcha_visual+bite_7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में इन दिनों बच्चा चोरी की खबर को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में दहशत सा माहौल बना हुआ है...ऐसे में सूबे के जनपद कानपुर देहात में लगातार बच्चों को चुराने वाले गिरोह के सदस्यों को एक कर पकड़ कर पुलिस के हवाले रंगेहाथ आम ग्रामीण जनता कर रही है...


Body:वी0ओ0_ताजा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है... जहा पर एक महिला रंगे हाथ बच्चा चुराते पकड़ी गई है.. बच्चे की माने तो उसे जबरन महिला हाथ पकड़ कर घसीट कर ले जाने लगी उसके बाद बच्चे किसी तरह बचकर हाथ छुड़ाया और इट उठा ली फिर जोर जोर से सौर मचाया जिसके बाद क्षेत्री ग्रामीणों ने इस बच्चे चोर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया इससे पहले थाना गजनेर व थाना सिकन्दरा क्षेत्र में भी बच्चा चोर पकड़े गए है...

वाईट_कपिल (बच्चा )


Conclusion:वी0ओ0_तो वही कानपुर देहात अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार का कहना है...की माती किशनपुर गांव के चंद्रशेखर के पुत्र को एक महिला जबरन ले जा रही थी... की ग्रामीणों की सहायता से उस बच्चे को बचाया गया परिजनों द्वारा प्रथना पत्र दिया गया है..जिस पर कार्यवाही की जाएगी और बच्चा चोर आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है...और वो बार बार अपना बयान बदल रही है....।

वाईट_अनूप कुमार( ASP कानपुर देहात)


Date- 26-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.