कानपुर देहात: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह शातिर अपराधी लम्बे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके जेल दिया.
पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत राजपुर थाना की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद मुगलरोड पर कमलपुर मोड़ के पास से इस इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, 25 हजार के इनामी अपराधी शहरुआ को राजपुर थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है. यह अपराधी ग्राम नौरंगाबाद का रहने वाला है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है. पुलिस को काफी लम्बे समय से इस अपराधी की तलाश थी.
ये भी पढ़ें- IIT कानपुर जून में करेगा कोरोना वैक्सीन की एनिमल टेस्टिंग