ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू में 30 अप्रैल को प्लेसमेंट ड्राइव, जानें कैसे होगा पंजीकरण - कानपुर न्यूज टुडे

सीएसजेएमयू विद्यापीठ में प्लेसमेंट को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक लगभग 500 पदों पर मल्टीनेशनल कंपनियां छात्र-छात्राओं को नौकरी देंगी. इस प्रक्रिया में 12वीं, स्नातक और परास्नातक के छात्र भी शामिल हो सकते हैं.

etv bharat
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 12:57 PM IST

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में प्लेसमेन्ट सेल की ओर से 30 अप्रैल को प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन होगा. इस आयोजन में विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के छात्र और बारहवीं पास कर चुके दूसरे कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी हिस्सा ले सकते हैं. इस प्लेसमेंट ड्राइव में भारत की नामचीन मल्टीनेशनल कंपनियां विश्वविद्यालय के छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी. यह ड्राइव पूरी तरह से निशुल्क होगी.

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. राशि अग्रवाल ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में आने वाली कंपनियों में टेक महिन्द्रा, एलिसियन कंसल्टेंट प्रा. लिमिटेड आ रही हैं. इसके अलावा जिप इलेक्ट्रिक, आरएसए, मोनी साल्यूशन के साथ ही कई अन्य बड़ी कंपनियां ड्राइव में शामिल होंगी. यह कंपनियां 500 से अधिक पदों के लिए छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार लेंगी. सभी साक्षात्कार विश्वविद्यालय कैम्पस में होंगे. उन्होंने बताया कि सालाना पैकेज 1.2 लाख से तीन लाख रुपये तक छात्रों को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 62 नए केस मिले, विशेषज्ञों ने जताई पूरे प्रदेश में संक्रमण बढ़ने की आशंका

ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन: विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्लेसमेन्ट ड्राइव में शामिल होने के लिए लिंक जारी किया है. लिंक पर छात्रों को पहले पंजीकरण करना होगा. छात्र इस लिंक https://forms.gle/Z8cHPPk33Dkjq1xFA https://placement.csjmu.ac.in पर 29 अप्रैल को शाम 7.00 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं. प्लेसमेन्ट ड्राइव में आने वाले छात्र-छात्राओं को अपने साथ अपना बायोडाटा (पांच कॉपी), आईडी कार्ड की फोटोकाॅपी, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की कॉपी लेकर 30 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित यूआईईटी लेक्चर हाल कॉम्प्लेक्स में पहुंचना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में प्लेसमेन्ट सेल की ओर से 30 अप्रैल को प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन होगा. इस आयोजन में विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के छात्र और बारहवीं पास कर चुके दूसरे कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी हिस्सा ले सकते हैं. इस प्लेसमेंट ड्राइव में भारत की नामचीन मल्टीनेशनल कंपनियां विश्वविद्यालय के छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी. यह ड्राइव पूरी तरह से निशुल्क होगी.

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. राशि अग्रवाल ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में आने वाली कंपनियों में टेक महिन्द्रा, एलिसियन कंसल्टेंट प्रा. लिमिटेड आ रही हैं. इसके अलावा जिप इलेक्ट्रिक, आरएसए, मोनी साल्यूशन के साथ ही कई अन्य बड़ी कंपनियां ड्राइव में शामिल होंगी. यह कंपनियां 500 से अधिक पदों के लिए छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार लेंगी. सभी साक्षात्कार विश्वविद्यालय कैम्पस में होंगे. उन्होंने बताया कि सालाना पैकेज 1.2 लाख से तीन लाख रुपये तक छात्रों को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 62 नए केस मिले, विशेषज्ञों ने जताई पूरे प्रदेश में संक्रमण बढ़ने की आशंका

ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन: विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्लेसमेन्ट ड्राइव में शामिल होने के लिए लिंक जारी किया है. लिंक पर छात्रों को पहले पंजीकरण करना होगा. छात्र इस लिंक https://forms.gle/Z8cHPPk33Dkjq1xFA https://placement.csjmu.ac.in पर 29 अप्रैल को शाम 7.00 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं. प्लेसमेन्ट ड्राइव में आने वाले छात्र-छात्राओं को अपने साथ अपना बायोडाटा (पांच कॉपी), आईडी कार्ड की फोटोकाॅपी, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की कॉपी लेकर 30 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित यूआईईटी लेक्चर हाल कॉम्प्लेक्स में पहुंचना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.