ETV Bharat / state

कानपुर देहातः जल निगम की लापरवाही से सैकड़ों ग्रामीण बीमार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जल निगम की लापरवाही के चलते सैकड़ों ग्रामीणों को संक्रमण बीमारी का शिकार होना पड़ा. गंदा पानी पीने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई. जिले के विभिन्न हिस्सों में संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:14 PM IST

सुजौर गांव की पानी टंकी.

कानपुर देहातः जल निगम की लापरवाही के चलते भोगनीपुर क्षेत्र के सुजौर गांव की पानी टंकी को तीन सालों से साफ नहीं कराया गया था. प्रदूषित पानी पीने से गांव के सैकड़ों ग्रामीण बीमार पड़ गए और दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और जल निगम दोनों सक्रिय हो गए हैं.

जल निगम की लापरवाही से सैकड़ों ग्रामीण बीमार.

जल निगम की लापरवाही बन गई कहर

  • प्रदूषित पानी पीने के बाद पूरे गांव के लोग बीमार पड़ गए.
  • दो मासूम बच्चों को अपनी जान भी गवानी पड़ी.
  • घटना के बाद हरकत में आए विभाग ने पानी की टंकी साफ करवाई, जिसमें भारी मात्रा में गंदा मलबा निकला.
  • गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों को दवाईयां बांटी जा रही हैं.
  • जिन ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है उन्हें एम्बुलेंस से पुखरायां सीएचसी और कानपुर नगर के लिए रेफर किया जा रहा है.

जांच से यही लग रहा है कि प्रदूषित पानी पीने से ही ग्रामीण बीमार हुए हैं. मरीजों का उपचार किया जा रहा है. दो बच्चों की मौत हो गई है.
-आदित्य सचान, डॉक्टर

कानपुर देहातः जल निगम की लापरवाही के चलते भोगनीपुर क्षेत्र के सुजौर गांव की पानी टंकी को तीन सालों से साफ नहीं कराया गया था. प्रदूषित पानी पीने से गांव के सैकड़ों ग्रामीण बीमार पड़ गए और दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और जल निगम दोनों सक्रिय हो गए हैं.

जल निगम की लापरवाही से सैकड़ों ग्रामीण बीमार.

जल निगम की लापरवाही बन गई कहर

  • प्रदूषित पानी पीने के बाद पूरे गांव के लोग बीमार पड़ गए.
  • दो मासूम बच्चों को अपनी जान भी गवानी पड़ी.
  • घटना के बाद हरकत में आए विभाग ने पानी की टंकी साफ करवाई, जिसमें भारी मात्रा में गंदा मलबा निकला.
  • गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों को दवाईयां बांटी जा रही हैं.
  • जिन ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है उन्हें एम्बुलेंस से पुखरायां सीएचसी और कानपुर नगर के लिए रेफर किया जा रहा है.

जांच से यही लग रहा है कि प्रदूषित पानी पीने से ही ग्रामीण बीमार हुए हैं. मरीजों का उपचार किया जा रहा है. दो बच्चों की मौत हो गई है.
-आदित्य सचान, डॉक्टर

Intro:

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-bimari-2019-visual+w t+bite-7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-कानपुर देहात में जलनिगम की लापरवाही के चलते सैकड़ो ग्रमीणों को होना पड़ा संक्रमण बीमारी का शिकार तो वही दो माशूम बच्चों ने गवा दी अपनी जान जिले के अलग अलग हिस्सों में चल रहा है ग्रामीणों का ईलाज.... जिनकी हालात बेहद नाजुक बनी हुई है उनको कानपुर के लिए किया गया रिफर......


Body:वी0ओ0- कानपुर देहात में जल निगम की लापरवाही ऐसी की भोगनीपुर क्षेत्र के सुजौर गांव में बनी पानी की टँकी का नही कराया जल निगम के अधिकारियों ने 3 सालो से साफ सफाई जिसके बाद टंकी में जमा मलवा जिसके कारण दूषित हुआ पानी दूषित पानी पीने से गांव के सैकड़ों ग्रमीणों को संक्रमण बीमारी का होना पड़ा शिकार बीमारी ऐसे की महा मारी में बदल गई और दो माशूम बच्चों को अपनी जान गवानी पड़ी जिसके बाद हरकत में आया कानपुर देहात का जल निगम विभाग और कराई गांव की पानी की टँकी की सफाई और जमकर निकला टंकी से गंदा मालवा तो वही पर जिले की स्वस्थ विभाग द्वारा केम्प लगा कर लोगो को बाटी जा रही है दवाइया जिनकी हालत में सुधर नही हो रहा है उन्हें गांव से एम्बुलेंस की सहायता से पुखरायां समुदाय स्वास्थ्य केंद्र व कानपुर नगर के लिए रिफर किया जा रहा है......

वाईट-ग्रामीण (दूषित पानी पीने से)


Conclusion:वी0ओ0-तो वही पर सुजौर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो टीम लगाई गई है उनका साफतौर से कहना है दूषित पानी पीने से हुए है गांव के ग्रामीण बीमार जिनका उपचार किया जा रहा है तो वही दो बच्चों ने अपनी जान गांव दी.....

वाईट- डक्टर आदित्य सचान( ऑन डियूटी MOIC)


Date- 15-7-2019

mob-9616567545

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.