ETV Bharat / state

कानपुर देहात: फोन के माध्यम से चिकित्सकों से प्राप्त करें परामर्श-डीएम

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अब लोगों को फोन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगी. जिलाधिकारी ने परामर्श लेने का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक का निर्धारित किया है.

people will do consultation through phone
फोन से डॉक्टर देंगे परामर्श
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 2:56 PM IST

कानपुर देहात: लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी ने एक नया कदम उठाया है. अब जिले में लोग फोन के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे. जनपदवासियों को डॉक्टर फोन पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे. इस कड़ी में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की सूची तैयार की है.

डॉ. पंकज श्रीवास्तव (9956078358) की और डॉ. प्रियांक विनोद कुमार (8299007362) की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में की गई है. यह दोनों चिकित्सक फिजीशियन है. इसी प्रकार सर्जन डॉ. जयवीर सिंह (9415126127) और ई.एन.टी सर्जन डॉ. आरके चौबे (9936982839) की तैनाती जिला चिकित्सालय अकबरपुर में हुई है. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश कुमार गुप्ता (9415818616), नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार सक्सेना (9839961894) और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मिश्रा (8299508883) की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसूलाबाद है. वहीं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविन्द प्रसाद (9696416857) जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुखरायां में तैनात है. इसी प्रकार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति (9839928289) जो की जिला महिला चिकित्सालय अकबरपुर में तैनात हैं.

जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया है की लाॅकडाउन के चलते अगर कोई व्यक्ति फोन के माध्यम से परामर्श लेना चाहता है तो उसे सही जानकारी दें और फोन अवश्य उठाएं. इस दौरान अगर कोई भी लापरवाही सामने आती है तो वह क्षम्य नहीं होगी. जिलाधिकारी का यह भी कहना है कि अगर जिले में किसी को कोई शारीरिक दिक्कत और कोई परेशानी आती है तो वह फोन पर सलाह ले जिसे डॉक्टरों की टीम घर जाकर भी देखेगी. वहीं अगर किसी ने लापरवाही की तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.

कानपुर देहात: लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी ने एक नया कदम उठाया है. अब जिले में लोग फोन के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे. जनपदवासियों को डॉक्टर फोन पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे. इस कड़ी में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की सूची तैयार की है.

डॉ. पंकज श्रीवास्तव (9956078358) की और डॉ. प्रियांक विनोद कुमार (8299007362) की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में की गई है. यह दोनों चिकित्सक फिजीशियन है. इसी प्रकार सर्जन डॉ. जयवीर सिंह (9415126127) और ई.एन.टी सर्जन डॉ. आरके चौबे (9936982839) की तैनाती जिला चिकित्सालय अकबरपुर में हुई है. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश कुमार गुप्ता (9415818616), नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार सक्सेना (9839961894) और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मिश्रा (8299508883) की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसूलाबाद है. वहीं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविन्द प्रसाद (9696416857) जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुखरायां में तैनात है. इसी प्रकार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति (9839928289) जो की जिला महिला चिकित्सालय अकबरपुर में तैनात हैं.

जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया है की लाॅकडाउन के चलते अगर कोई व्यक्ति फोन के माध्यम से परामर्श लेना चाहता है तो उसे सही जानकारी दें और फोन अवश्य उठाएं. इस दौरान अगर कोई भी लापरवाही सामने आती है तो वह क्षम्य नहीं होगी. जिलाधिकारी का यह भी कहना है कि अगर जिले में किसी को कोई शारीरिक दिक्कत और कोई परेशानी आती है तो वह फोन पर सलाह ले जिसे डॉक्टरों की टीम घर जाकर भी देखेगी. वहीं अगर किसी ने लापरवाही की तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.