कानपुर : निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए दावेदारों की टिकट को लेकर मारामारी जारी है. समाजवादी पार्टी ने कानपुर देहात की 11 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका की सीट के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी, लेकिन 12 घंटे के अंदर ही अकबरपुर नगर पंचायत के लिए फैसला बदल दिया गया. सपा ने बीजेपी के बागी नेता और सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन की पत्नी दीपाली सिंह पर दांव लगाया है. दीपाली सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.
समाजवादी पार्टी जनपद कानपुर देहात की 11 नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं पर दावेदारी के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी थी. इसी बीच उम्मीदवारी को लेकर बढ़ी खींचतान के बाद दावेदारों का काफिला लखनऊ निकल गया. इसके बाद 12 घंटे के भीतर ही कानपुर देहात की सबसे हॉट नगर पंचायत कही जाने वाली अकबरपुर नगर पंचायत सीट पर वंदना निगम के स्थान पर समाजवादी पार्टी की ओर से दीपाली सिंह को प्रत्याशी बना दिया गया. बहरहाल पार्टी के अंदर खाने की लड़ाई के साथ प्रतिद्वंद्ववियों से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.
बहरहाल दीपाली सिंह को अकबरपुर नगर पंचायत का प्रत्याशी बनाए जाने पर ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच जश्न का माहौल है. दीपाली सिंह और उनके पति पूर्व चेयरमैन जितेन सिंह गुड्डन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह टिकट उन्हें काटकर इसलिए दिया गया है, क्योंकि यहां की आवाम उन्हें यहां का प्रत्याशी चुनना चाहती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पहले प्रत्याशी का टिकट कटने से क्या पार्टी में द्वेष और भितरघात होगा या शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर दोनों पक्ष कदम से कदम मिलाकर चलेंगा.
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाई गईं दीपाली सिंह के पति पूर्व चेयरमैन जितेद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले अकबरपुर नगर पंचायत से जो अध्यक्ष थे. उन्होंने बड़े-बड़े घोटाले किए हैं. जिससे जनता त्रस्त है. उनके घोटाले सरकार और अधिकारियों के सामने भी उजागर हो चुके हैं और जनता अब बदलाव चाहती है. बीजेपी के 33 साल पुराने जनपद कानपुर देहात के दिग्गज नेता व बीजेपी सांसद अकबरपुर लोकसभा सीट सांसद प्रतिनिधि व बीजेपी के बड़े नेताओं के करीबी जाने जाने वाले नेताओं में गिनती गुड्डन सिंह की होती है. गुड्डन सिंह रेलवे बोर्ड के सलाहकार और जिला स्थाई समिति के सदस्य भी हैं.
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की तलाश में गाजीपुर पहुंची मऊ पुलिस, कई जगहों पर छापेमारी