कानपुर देहातः मंगलवार शाम अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने 60 लाख की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया. नवनिर्मित सड़क जिला अस्पताल के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस दौरान उन्होंने यूपी में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
सड़क थी बड़ी समस्या
जिला अस्पताल में सड़क जर्जर के साथ गढ्ढे और गंदगी का अम्बार लगा रहता था. दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई बार तो ऐसा होता था कि मरीजों की गाड़ियां और एम्बुलेंस घंटो गड्ढे में फंसी रहती थी. यहां जल भराव की सबसे बड़ी समस्या रहती थी. अब इस समस्या से जनपद वासियों को निजात मिल गई है. जिसके बाद ग्रामीण भी खुश नजर आ रहे हैं.
क्षेत्रीय नागिरक खुश
मरीजों और तीमारदारों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने सांसद निधि से इस सड़क का निर्माण कराया है. यह सड़क बढ़िया तरीके सीमेंट और कंकरीट से बनाई गई है. सड़क उद्घाटन के बाद क्षेत्रीय लोग सांसद के इस कार्य से बहुत खुश नजर आए.
कार्यक्रम के दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जमकर तारीफ की. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, सीडीओ सौम्या पांडे सहित जिला अस्पताल के सीएमएस और अधिकारी मौजूद रहे.