ETV Bharat / state

कानपुर देहात: घर से गायब हुई नाबालिग छात्रा मसवानपुर से बरामद, आरोपी फरार - नाबालिग छात्रा मसवानपुर से बरामद

यूपी के जनपद कानपुर देहात में आठ दिन पूर्व घर से गायब हुई नाबालिग छात्रा को देर रात मसवानपुर में बरामद कर लिया गया है. इस दौरान अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ता की तलाश की जा रही है.

घर से गायब हुई नाबालिग छात्रा मसवानपुर से बरामद
घर से गायब हुई नाबालिग छात्रा मसवानपुर से बरामद
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:36 AM IST

कानपुर देहात: जनपद के रूरा थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव के मजरा कछवाहनपुरवा में कुछ दिन पूर्व घर से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. बुधवार देर रात पुलिस ने मसवानपुर में अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया. इस दौरान अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस का कहना है कि किशोरी के बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

दरअसल, कानपुर देहात में आठ दिन पूर्व रात में एक नाबालिग बालिका का अपहरण हो गया था. नाबालिग छात्रा खुशी रात्रि में अपने छोटे भाई के साथ सोई थी सुबह जब परिजन जागे तो किशोरी नहीं मिली. इधर उधर खोजने में उसके खून लगे कपड़े और टूटी चप्पल घर के बाहर पड़ी मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर फॉरेंसिक और सर्विलांस के साथ-साथ स्वाट टीम के साथ डॉग स्क्वायड ने भी छात्रा की तलाश की थी.

छात्रा के पिता ने अज्ञात पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की पड़ताल में किशोरी द्वारा पड़ोसी किशोर के मोबाइल से कानपुर के बर्रा निवासी एक युवक से बात होने की जानकारी मिली थी. सर्विलांस और सीडीआर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस को किशोरी और युवक की रावतपुर में मौजूदगी की जानकारी मिली. इस जानकारी के बाद जब पुलिस रावतपुर पहुंची तो युवक वहां से किशोरी को लेकर निकल गया था. इसके बाद पुलिस ने युवक का पीछा किया. इस दौरान युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जिसके बाद मसवानपुर से किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया. एसओ विद्यासागर सिंह ने बताया कि किशोरी के कोर्ट में बयान कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात: जनपद के रूरा थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव के मजरा कछवाहनपुरवा में कुछ दिन पूर्व घर से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. बुधवार देर रात पुलिस ने मसवानपुर में अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया. इस दौरान अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस का कहना है कि किशोरी के बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

दरअसल, कानपुर देहात में आठ दिन पूर्व रात में एक नाबालिग बालिका का अपहरण हो गया था. नाबालिग छात्रा खुशी रात्रि में अपने छोटे भाई के साथ सोई थी सुबह जब परिजन जागे तो किशोरी नहीं मिली. इधर उधर खोजने में उसके खून लगे कपड़े और टूटी चप्पल घर के बाहर पड़ी मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर फॉरेंसिक और सर्विलांस के साथ-साथ स्वाट टीम के साथ डॉग स्क्वायड ने भी छात्रा की तलाश की थी.

छात्रा के पिता ने अज्ञात पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की पड़ताल में किशोरी द्वारा पड़ोसी किशोर के मोबाइल से कानपुर के बर्रा निवासी एक युवक से बात होने की जानकारी मिली थी. सर्विलांस और सीडीआर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस को किशोरी और युवक की रावतपुर में मौजूदगी की जानकारी मिली. इस जानकारी के बाद जब पुलिस रावतपुर पहुंची तो युवक वहां से किशोरी को लेकर निकल गया था. इसके बाद पुलिस ने युवक का पीछा किया. इस दौरान युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जिसके बाद मसवानपुर से किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया. एसओ विद्यासागर सिंह ने बताया कि किशोरी के कोर्ट में बयान कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.