कानपुर देहात: जिले के एक गांव में दबंग शोहदे ने एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी की. छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग लड़की और उसके छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने गम्भीर अवस्था मे दोनों भाई बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला जनपद के बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहा पर नाबालिग लड़की के साथ गांव के दबंग युवक ने छेड़छाड़ की. मामला यही नहीं रुका उसके बाद विरोध करने पर लड़की से जमकर मारपीट भी की. बहन की चीखपुकार सुनकर छोटा भाई भी बीच बचाव करने पहुंच गया और भाई को भी शोहदे ने जमकर पीट दिया. इससे वो भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
पीड़िता की मां ने बताया कि नाबालिग बेटी शाम को घर के बाहर बैठी हुई थी. उसी समय गांव का धर्म सिंह शराब के नशे में वहां आया और बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा. इसका विरोध करने पर धर्म सिंह उसे घसीट कर ले गया वहां छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने लगा. बेटी के शोर मचाने पर उसका भाई पहुंचा तो आरोपी के परिजन भी लाठी डंडे लेकर पहुंच गए. आरोप है कि धर्म सिंह व उसके परिवार के लोगों ने भाई बहन को पीट पीटकर घायल कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहा पर दोनों का इलाज चल रहा है. थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी धर्म सिंह और उसके परिजनों के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पीड़िता के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.