ETV Bharat / state

कानपुर देहात: लापता नाबालिग का शव मिलने के बाद राजनीति का केंद्र बना गांव

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक नाबालिग का कंकाल बीते दिनों खेत में मिलने के बाद सनसनी मच गई. वहीं मामले को लेकर गांव राजनीति का केन्द्र बनता नजर आ रहा है. बता दें कि नाबालिग पिछले कई दिनों से लापता थी.

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 12:14 PM IST

कानपुर देहात: रूरा थाना क्षेत्र में 8 दिन से लापता नाबालिग किशोरी के शरीर के टुकड़े, बाल और कपड़े मिले थे. इसके बाद पीड़ित परिवार ने 5 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद सुबह से ही गांव में सपा और बसपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. वहीं सुरक्षा और गांव में फैले तनाव को देखते हुए जिले के आलाधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. जिला प्रशासन ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है.

बसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बसपा नेता भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. वहीं बसपा जिलाध्यक्ष ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिए जाने की मांग की. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला भी बोला.

समाजवादी पार्टी का भी प्रतिनिधि मंडल भी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचा. इसमें कन्नौज विधायक अनिल दोहरे, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, रचना सिंह और शिशुपाल यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में सपाई गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

सपा विधायक अनिल दोहरे ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अनिल दोहरे ने कहा कि मौजूदा सरकार की कार्यशैली की वजह से सूबे में जंगलराज कायम हो गया है. आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ आपराधिक घटना घटित हो रही है. हत्या, लूट, बलात्कार आम हो गए हैं और प्रदेश की योगी सरकार इसकी रोकथाम करने में नाकाम साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि न पीड़ित को समय पर न्याय मिल पा रहा है और न ही दोषियों को समय पर सजा मिल रही है. उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है. सपा प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है. वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की गई है.

कानपुर देहात: रूरा थाना क्षेत्र में 8 दिन से लापता नाबालिग किशोरी के शरीर के टुकड़े, बाल और कपड़े मिले थे. इसके बाद पीड़ित परिवार ने 5 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद सुबह से ही गांव में सपा और बसपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. वहीं सुरक्षा और गांव में फैले तनाव को देखते हुए जिले के आलाधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. जिला प्रशासन ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है.

बसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बसपा नेता भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. वहीं बसपा जिलाध्यक्ष ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिए जाने की मांग की. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला भी बोला.

समाजवादी पार्टी का भी प्रतिनिधि मंडल भी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचा. इसमें कन्नौज विधायक अनिल दोहरे, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, रचना सिंह और शिशुपाल यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में सपाई गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

सपा विधायक अनिल दोहरे ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अनिल दोहरे ने कहा कि मौजूदा सरकार की कार्यशैली की वजह से सूबे में जंगलराज कायम हो गया है. आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ आपराधिक घटना घटित हो रही है. हत्या, लूट, बलात्कार आम हो गए हैं और प्रदेश की योगी सरकार इसकी रोकथाम करने में नाकाम साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि न पीड़ित को समय पर न्याय मिल पा रहा है और न ही दोषियों को समय पर सजा मिल रही है. उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है. सपा प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है. वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.