कानपुर देहात: जनपद में अनियंत्रित लोडर गुमटी में जा घुसा. इसमें दो बच्चे समेत छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा थाना रसूलाबाद क्षेत्र के बेला रोड पर मलखानपुर गांव के पास का है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रसूलाबाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ट्रक की टक्कर मारने से अनियंत्रित हो गया लोडर
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांडेय निवादा निवासी लोडर चालक रवि ने बताया कि गांव के छह मजदूरों को सड़क बनाने के लिए कन्नौज के सौरिख जा रहा था. रसूलाबाद बेला रोड पर मलखानपुर गांव के पास एक ट्रक ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी गुमटी में जा घुसा. लोडर में बैठे सखरेज के देशराज, कंजती के छोटू, विशाल, बचियापुर के राजूनाथ व गुमटी में बैठे बच्चे जसलीम व सुल्तान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
अभी तक नहीं मिली है कोई तहरीर
राहगीरों ने बताया कि गुमटी मालिक शहनूर खान ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई व जानकारी रसूलाबाद कोतवाली को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई है. मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.