कानपुर देहातः जनपद के जिला अस्पताल में स्थित वन स्टॉप सखी सेंटर का औचक निरीक्षण सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सोनाली पूनिया ने किया. निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर पर मात्र एक पैरा मेडिकल स्टाफ लक्ष्मी ही उपस्थित रही. पूछने पर बताया गया कि वर्तमान में वन स्टॉप सेंटर में 10 कर्मचारी नियुक्त हैं. इसमें सेंटर की संचालिका निधि सचान, कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय गई हुई थी. वहीं आवागमन पंजिका के अवलोकन से विदित हुआ कि उक्त रजिस्टर में अपने आगमन की सूचना दर्ज किए बिना ही संचालिका एवं अन्य कर्मचारी कार्यालय के समय में ही बाहर गई हुई थीं.
इस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने नाराजगी जताई. सेंटर में उपस्थित कर्मचारी द्वारा तत्काल सूचना कर वन स्टॉप सेंटर संचालिका को बुलाया गया. जो आधे घण्टे बाद वन स्टॉप सेंटर कार्यालय पहुंची. उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं के विशेष अधिकारों हेतु उन्हें जानकारी और सहायता प्रदान की जाती है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा टोल फ्री नं० 181 सहायता के लिए प्रदान किया गया है. इससे महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पीड़िताओं की ओर से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की हर माह के हिसाब से अलग पत्रावली बनाई गई है. निरीक्षण के दौरान प्रार्थना पत्र सही प्रकार से पत्राविलयों में रखे नहीं पाए गए. इस सम्बंध में सचिव ने वन स्टॉप सेंटर संचालिका को कड़े निर्देश देते हुए चेताया कि भविष्य में वह सभी विवरण उचित तरीके से रखें और समय से कार्यालय में उपस्थित रहें. साथ ही कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें.