कानपुर देहात : जिले में संघ और बीजेपी की तरफ से राम मंदिर निर्माण धनसंग्रह का कार्यक्रम तेजी से चलाया जाएगा. इसको लेकर मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों के साथ जिले के बीजेपी पदाधिकारियों ने बैठक की. कार्यक्रम जनपद के चारों विधानसभा के साथ सभी ब्लॉक के गांव-गांव में जाकर किया जाएगा. राम रथयात्रा भी निकाली जाएगी. वहीं लोगों से अधिक से अधिक मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील भी की जाएगी. इस दौरान भगवान श्रीराम की झांकी भी निकाली जाएगी.
बैठक में बनाई गई रणनीति
संघ और बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने माती स्थित सर्केट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान रणनीति बनाई गई कि अकबरपुर विधानसभा, सिकंदरा विधानसभा, रसूलाबाद विधानसभा और भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में जाकर संघ और बीजेपी कार्यकर्ता के साथ विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री और प्रचारक राम मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह रथ यात्रा निकालेंगे. इस दौरान लोगोंं से यह अपील की जाएगी कि लोग ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें, जिससे कि उनका भी मंदिर निर्माण के कार्य में योगदान रहे.
कार्यकर्ता निकालेंगे मशाल जुलूस
राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए धनसंग्रह करने के लिए राजेन्द्र सिंह चौहान को कानपुर देहात का जिला प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जनपद और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी लोग धनसंग्रह का कार्यक्रम करेंगे. इस दौरान भगवान राम की एक बड़ी झांकी भी निकाली जाएगी. साथ ही लोगों से यह अपील भी की जाएगी कि भगवान के इस कार्य में सभी लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.