ETV Bharat / state

कानपुर देहात: मंगटा गांव में फिर से हो सकता है बवाल, हाई अलर्ट पर पुलिस - मंगटा गांव में फिर से हो सकता है बवाल

यूपी के कानपुर देहात जिले के मंगटा गांव में गैर जनपद के अराजकतत्वों द्वारा एक बार फिर से बवाल कराने को लेकर साजिश रची जा रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के मुताबिक, गैर जनपद के लोग अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ रहे है, जिन पर पुलिस नजर बनाए हुए है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है.

etv bharat
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 3:28 AM IST

कानपुर देहात: दबंगों द्वारा एक महिला का गैंगरेप करने के बाद उसे जहर खिलाने और उस पर तेजाब डालने की ख़बर का पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने खण्डन किया है. पुलिस अधीक्षक ने अनुराग वत्स के मुताबिक, ये खबर अफवाह है और इस अफवाह को फैलाने के पीछे बाहरी लोगों का हाथ है. महिला से गैंगरेप नहीं हुआ है. ऐसा पीड़ित महिला ने बयान में बोला है. सिर्फ दबंगों ने उसे जहर खिलाया है. उन्होंने कहा कि, गैर जनपद से आये लोग अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ रहे है, जिन पर पुलिस नजर बनाए हुए है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

आपको बता दें कि, जनपद के गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में 13 फरवरी को भीम कथा को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों को भी आग के हवाले कर दिया था. साथ ही इस पूरी खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों में से 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया था. सभी का उपचार अभी अस्पताल में ही चल रहा है.

वहीं पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मंगटा गांव को छावनी में तब्दील कर रखा है. 30 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस बार महिला के साथ गैंगरेप, जहर खिलाने और तेजाब डालने का मामला सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि यह पूरा मामला फर्जी है. यह अफवाह फैलाई गई है, जिसमें बाहरी लोग शामिल हैं. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से बवाल करने की साजिश और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पूरे गांव को छावनी में एक बार फिर से बदल दिया गया है. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: घायलों से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर, 13 फरवरी को हुई हिंसा में घायल हुए थे दलित

कानपुर देहात: दबंगों द्वारा एक महिला का गैंगरेप करने के बाद उसे जहर खिलाने और उस पर तेजाब डालने की ख़बर का पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने खण्डन किया है. पुलिस अधीक्षक ने अनुराग वत्स के मुताबिक, ये खबर अफवाह है और इस अफवाह को फैलाने के पीछे बाहरी लोगों का हाथ है. महिला से गैंगरेप नहीं हुआ है. ऐसा पीड़ित महिला ने बयान में बोला है. सिर्फ दबंगों ने उसे जहर खिलाया है. उन्होंने कहा कि, गैर जनपद से आये लोग अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ रहे है, जिन पर पुलिस नजर बनाए हुए है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

आपको बता दें कि, जनपद के गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में 13 फरवरी को भीम कथा को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों को भी आग के हवाले कर दिया था. साथ ही इस पूरी खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों में से 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया था. सभी का उपचार अभी अस्पताल में ही चल रहा है.

वहीं पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मंगटा गांव को छावनी में तब्दील कर रखा है. 30 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस बार महिला के साथ गैंगरेप, जहर खिलाने और तेजाब डालने का मामला सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि यह पूरा मामला फर्जी है. यह अफवाह फैलाई गई है, जिसमें बाहरी लोग शामिल हैं. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से बवाल करने की साजिश और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पूरे गांव को छावनी में एक बार फिर से बदल दिया गया है. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: घायलों से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर, 13 फरवरी को हुई हिंसा में घायल हुए थे दलित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.