ETV Bharat / state

कानपुर देहात: दहेज लोभियों ने गर्भवती को घर से निकाला, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता - दहेज के लिए हत्या

कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने दहेज के लिए ससुरालवालों पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. अब न्याय के लिये महिला दर-दर भटक रही है. थाना पुलिस ने निराश महिला अब गुलाबी गैंग के पास आयी है.

Etv bharat
गुलाबी गैंग की महिलाओं के साथ पीड़िता शबाना खातून.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:32 PM IST

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज कुछ लोगों का उस समय अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जब दहेज लोभियों ने एक गर्भवती विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसको न्याय नहीं मिल रहा है. थाने के चक्कर काट-काटकर थक चुकी महिला को गुलाबी गैंग का साथ मिला तो उसे न्याय की आस जगी.

दरअसल जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र के अब्दुल सलाम के पुत्र खुर्शीद आलम का विवाह घाटमपुर की रहने वाली शबाना खातून के साथ वर्ष 2019 के 15 दिसम्बर को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था, जिसके बाद से खुर्शीद आलम और उसके परिजन दहेज को लेकर शबाना को परेशान करने लगे.

पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज के लोभ के चलते उसके साथ जमकर मारपीट भी करने लगे. वहीं अब महिला का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया है, जिसके बाद से महिला थाने के चक्कर काट रही है.

वहीं जब आज पीड़ित महिला की दास्तान सुन गुलाबी गैंग के सदस्यों ने उसे न्याय दिलाने के लिए थाने लेकर पहुंची तो वहां उन्हें भी टरका दिया गया. नाराज पीड़ित महिला थाना परिसर पर ही न्याय के लिए अनशन में बैठ गई थी. उसके बाद वो पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची. वहीं इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज कुछ लोगों का उस समय अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जब दहेज लोभियों ने एक गर्भवती विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसको न्याय नहीं मिल रहा है. थाने के चक्कर काट-काटकर थक चुकी महिला को गुलाबी गैंग का साथ मिला तो उसे न्याय की आस जगी.

दरअसल जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र के अब्दुल सलाम के पुत्र खुर्शीद आलम का विवाह घाटमपुर की रहने वाली शबाना खातून के साथ वर्ष 2019 के 15 दिसम्बर को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था, जिसके बाद से खुर्शीद आलम और उसके परिजन दहेज को लेकर शबाना को परेशान करने लगे.

पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज के लोभ के चलते उसके साथ जमकर मारपीट भी करने लगे. वहीं अब महिला का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया है, जिसके बाद से महिला थाने के चक्कर काट रही है.

वहीं जब आज पीड़ित महिला की दास्तान सुन गुलाबी गैंग के सदस्यों ने उसे न्याय दिलाने के लिए थाने लेकर पहुंची तो वहां उन्हें भी टरका दिया गया. नाराज पीड़ित महिला थाना परिसर पर ही न्याय के लिए अनशन में बैठ गई थी. उसके बाद वो पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची. वहीं इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.