कानपुर देहातः प्रेमिका की शादी रोकने के लिए प्रेमी ने खुद के अपहरण की कहानी बड़े ही शातिर अंदाज में रच डाली. प्रेमी के पिता ने थाने पहुंचकर प्रेमिका के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. पता चला कि ये प्रेमी की साजिश है. पुलिस ने प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. इस गांव में एक युवती की शादी नौ मई को होनी है. यह बात उसके प्रेमी सूरज सिंह को नागवार गुजर रही थी. प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रच डाली. सूरज के पिता कृष्ण पाल सिंह ने थाने पहुंचकर बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगाया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सूरज को मक्का निवादा के जंगल से बरामद कर लिया.
रसूलाबाद कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सूरज से पूछताछ में पता चला कि गांव की एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग है. लड़की पक्ष हमेशा उसका विरोध करता था. लड़की की शादी नौ मई को तय कर दी गई थी. इसी शादी को रोकने के लिए सूरज ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. उसने बताया कि वह लड़की के परिजनों को फंसाना चाहता था लेकिन पकड़ा गया. पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ गलत सूचना देने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप