कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र में पति ने शक के चलते पत्नी की फावड़े से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद बेटा घायल मां को लेकर सीएचसी पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला रसूलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक पति ने अवैध सबंधों के शक के आधार पर अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया.
- हमले में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद बेटे ने मां को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं बेटे ने पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
'जब महिला को हॉस्पिटल लाया गया था तब उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है'.
- डॉ. कमलेश कुमार, रसूलाबाद सीएचसी,