ETV Bharat / state

बिकरू कांड: खुशी दुबे मामले में 29 अक्टूबर को होगी सुनवाई - कानपुर देहात खबर

बिकरू कांड में आरोपी खुशी तिवारी मामले में अब सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी. पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी खुशी को हत्या, हत्या के प्रयास, विस्फोटक अधिनियम जैसी 17 गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया है.

खुशी दुबे मामले में 29 अक्टूबर को होगी सुनवाई
खुशी दुबे मामले में 29 अक्टूबर को होगी सुनवाई
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:45 PM IST

कानपुर देहात: बिकरू कांड को लेकर अब खुशी मामले में 29 अक्टूबर को सुनवाई होगी. बिकरू कांड में आरोपी खुशी का पैनल से परीक्षण कराने की मांग पर अब सुनवाई टल गई है. इस मामले में अगली तारीख 29 अक्टूबर दी गई है.

जिले के चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरू कांड में दो जुलाई को कुख्यात विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे व उसके साथियों ने गोली बारी कर दी थी. इसके चलते इस घटना में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे. पुलिस ने विकास दुबे के करीबी रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी को आरोपी बनाया था. पुलिस ने खुशी पर हत्या, हत्या के प्रयास व विस्फोटक अधिनियम जैसी 17 गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया है. खुशी के पिता ने एंटी डकैती कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बेटी के नाबालिग होने की बात कही थी. इस प्रार्थना पत्र पर अदालत ने किशोर न्याय बोर्ड से जांच कराई थी. वह नाबालिग भी निकली थी.

वहीं इस घटना के दिन आरोपी खुशी की उम्र 16 साल 10 महीने 12 दिन थी. इसके बाद मामले की सुनवाई कानपुर देहात के किशोर न्याय बोर्ड, माती में चल रही है. इस समय वह बाराबंकी जिले के बालिका संरक्षण गृह में बंद है. बोर्ड ने उसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने का आदेश भी दिया था.

खुशी के अधिवक्ता ने 13 अक्टूबर को आपत्ति दाखिल कर पैनल से मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने की मांग की थी. इस पर खुशी के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि किशोर बोर्ड में अब सुनवाई टल गई है. अगली तारीख 29 अक्टूबर दी गई है. अब देखना होगा की 29 अक्टूबर को न्यायालय क्या फैसला करता है.

कानपुर देहात: बिकरू कांड को लेकर अब खुशी मामले में 29 अक्टूबर को सुनवाई होगी. बिकरू कांड में आरोपी खुशी का पैनल से परीक्षण कराने की मांग पर अब सुनवाई टल गई है. इस मामले में अगली तारीख 29 अक्टूबर दी गई है.

जिले के चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरू कांड में दो जुलाई को कुख्यात विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे व उसके साथियों ने गोली बारी कर दी थी. इसके चलते इस घटना में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे. पुलिस ने विकास दुबे के करीबी रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी को आरोपी बनाया था. पुलिस ने खुशी पर हत्या, हत्या के प्रयास व विस्फोटक अधिनियम जैसी 17 गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया है. खुशी के पिता ने एंटी डकैती कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बेटी के नाबालिग होने की बात कही थी. इस प्रार्थना पत्र पर अदालत ने किशोर न्याय बोर्ड से जांच कराई थी. वह नाबालिग भी निकली थी.

वहीं इस घटना के दिन आरोपी खुशी की उम्र 16 साल 10 महीने 12 दिन थी. इसके बाद मामले की सुनवाई कानपुर देहात के किशोर न्याय बोर्ड, माती में चल रही है. इस समय वह बाराबंकी जिले के बालिका संरक्षण गृह में बंद है. बोर्ड ने उसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने का आदेश भी दिया था.

खुशी के अधिवक्ता ने 13 अक्टूबर को आपत्ति दाखिल कर पैनल से मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने की मांग की थी. इस पर खुशी के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि किशोर बोर्ड में अब सुनवाई टल गई है. अगली तारीख 29 अक्टूबर दी गई है. अब देखना होगा की 29 अक्टूबर को न्यायालय क्या फैसला करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.