कानपुर देहात: जिले में रसूलाबाद क्षेत्र के चित्ता निवादा ग्राम में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए आदेश तिवारी के घर में मरे जानवर की खोपड़ी फेक दी. इसके बाद आदेश तिवारी के परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह और कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने सूचना पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार शर्मा को पुलिस बल के साथ चित्ता निवादा गांव भेजा.
थाना रसूलाबाद में की गई शिकायत में ग्राम चित्ता निवादा निवासी आदेश तिवारी ने कहा कि "गांव के ही चर्चित अराजकतत्वों ने मेरे घर में घुसकर चूल्हे के पास एक मरे जानवर की खोपड़ी रख दी. उनका आरोप है कि खोपड़ी रखने के बाद आरोपी के भागते समय पैरों की आवाज सुनने पर मेरे लड़के श्याम ने प्रमोद और रामु को देखकर पहचान लिया है.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में जहा पर एक घर मे मरे हुए जानवर का सर फेकने को लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश कराई.उसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.पुलिस ने 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि "इससे पहले भी मरे जानवरों की खोपड़ी मेरे घर के अंदर डाली जा चुकी है, लेकिन आरोपी को नहीं देखे जाने के कारण अज्ञातों के खिलाफ शिकायते की जाती रही है, लेकिन आज पहचान लेने पर लिखित शिकायत की गई है. उनका आरोप है कि गांव के ही दबंग जगत नारायण यादव, प्रमोद यादव, रामू यादव आए दिन हमारे परिवार को सताकर जान से मारने की धमकी देते रहते है."
मामले पर पुलिस सब इंस्पेक्टर उमेश शर्मा ने बताया कि "मामले की जांच की जा रही है. कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि "शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी जगत नारायन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.