ETV Bharat / state

कानपुर देहातः दिव्यांगों के लिए बना था शौचालय, उद्घाटन के दिन से ही जड़ा है ताला

कानपुर देहात जिले के पुखरायां रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दिव्यांगों के लिए बने शौचालय पर स्टेशन मास्टर ने दो सालों से ताला लगा रखा है. ऐसे में दिव्यांग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:57 AM IST

पुखराया रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के शौचालय पर जड़ा ताला.

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुखरायां रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. यहां सालों पहले दिव्यांगों के लिए बनाए गए शौचालय पर ताला जड़ा हुआ है. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने स्टेशन मास्टर से इस संबंध में बात की तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों पर सारा ठीकरा फोड़ दिया.

पुखराया रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के शौचालय पर जड़ा ताला.
क्या है पूरा मामला
  • स्वच्छता अभियान के तहत देश भर में शौचालय निर्माण की पहल की गई थी.
  • पीएम मोदी ने दिव्यांगों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सुविधाएं देने की बात भी कही थी.
  • इसी के तहत बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा ने पुखरायां रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए प्रसाधन का शिलान्यास किया था.
  • शिलान्यास के बाद से अब तक इस शौचालय पर ताला जड़ा हुआ है.
  • स्टेशन मास्टर इस पूरे मामले से बचते नजर आ रहे हैं.

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुखरायां रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. यहां सालों पहले दिव्यांगों के लिए बनाए गए शौचालय पर ताला जड़ा हुआ है. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने स्टेशन मास्टर से इस संबंध में बात की तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों पर सारा ठीकरा फोड़ दिया.

पुखराया रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के शौचालय पर जड़ा ताला.
क्या है पूरा मामला
  • स्वच्छता अभियान के तहत देश भर में शौचालय निर्माण की पहल की गई थी.
  • पीएम मोदी ने दिव्यांगों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सुविधाएं देने की बात भी कही थी.
  • इसी के तहत बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा ने पुखरायां रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए प्रसाधन का शिलान्यास किया था.
  • शिलान्यास के बाद से अब तक इस शौचालय पर ताला जड़ा हुआ है.
  • स्टेशन मास्टर इस पूरे मामले से बचते नजर आ रहे हैं.
Intro:

Date- 3-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-pukhraya 2019-visual+w t+bite+ptc-7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन पर आज भी है दिव्यांग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर क्योंकि स्टेशन मास्टर ने डाल रख्खा है शौचालय में ताला जबकि काफी समय पहले ही हो चुका है पुखरायां स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए शुलभ शौचालय का निर्माण etv भारत की टीम ने जाना आखिरकार क्यों है दिव्यांगों के शौचालय में ताला तो स्टेशन मास्टर ने अपनी कार्यगुजरी का हवालापूरा का पूरा अपने अधिकारियो पर थोप दिया.......


Body:वी0ओ0- भले ही आज पूरे देश मे स्वच्छ भारत मिशन की बयार आ गई हो लेकिन कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन तक नही पहुची जिसके चलते स्टेश मास्टर की कार्यगुजरी के चलते दिव्यांगों को शौचालय होते हुए भी खुले में शौच जाना पड़ रहा है क्यों स्टेशन मास्टर ने डाल रख्खा है दिव्यांगों के शौचालय में ताला जब कि इस शौचालय का निर्माण दिव्यांगों की शुभधा के लिए किया गया था जिसका शिलान्यास BJP सांसद भानु प्रताब वर्मा ने किया था अब अहम सवाल ये उठता है कि क्या इस शौचालय का निर्माण ताला लटकाने के लिए किया गया था या दिव्यांगों के शुभधा के लिए......


Conclusion: वी0ओ0- तो वही पर जब etv भारत की टीम ने दिव्यांगों के बंद शौचालय की बात स्टेशन मास्टर से जननी चाही तो खुदका किया धारा आने अधिकारियो पर थोप दिया और खुद जवाब देने की वजहे उल्टा मीडिया को कहा कि इलाहाबाद के अधिकारी जबाब देगे.....

विज्वल- वाईट- पुखरायां स्टेशन मास्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.