कानपुर देहात: आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में बेटियों के प्रति बढ़ते अपराध थमता नहीं दिख रहा है. जहां एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है, वहीं बेटियों को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं. ऐसा ही कानपुर देहात के गोदामऊ माध्यमिक विद्यालय में बेटियों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई. बेटियों को बेहतर शिक्षा के साथ ही सामाजिक तत्वों से निपटने के लिए आत्मरक्षा के नियमों और तकनीकियों से रूबरू कराया गया.
बेटियों को मिली गुड और बैड टच की जानकारी
- देश के स्कूलों से मासूम बच्चों के साथ हिंसा की बात सामने आती रहती हैं.
- बच्चों के प्रति अपराध का घिनौना चेहरा समाज को अधिकतर देखने को मिलता है.
- बेटियों को इन सभी घटनाओं से खुद को बचाने के लिए उन्हे आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए.
- छात्राओं को शोहदों से सामना होने पर आत्मरक्षा करने के लिए तैयार किया जा रहा है.
- पढ़ेगी बेटियां बढ़ेगी बेटियां ऐसे कुछ अलग ढंग से कानपुर देहात के शिक्षक छात्राओं को जानकारी दे रहे हैं.
- 1090 और 1098 महिला पावर हेल्पलाइन के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई.
- बेटियों को बताया गया कि बैड टच होने पर संकोच न करें इसका विरोध कर परिजनों व शिक्षकों को तुरंत बताएं.