ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पढ़ेंगी बेटियां बढ़ेंगी बेटियां आएगा बुरा वक्त तो लड़ेंगी बेटियां - 1090 and 1098 Female Power Half Line

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बेटियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरुक करने की मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत जिले के गोदामऊ माध्यमिक विद्यालय में बेटियों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई.

छात्राओं को दी जा रही गुड टच व बैड टच की जानकारी.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:03 PM IST

कानपुर देहात: आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में बेटियों के प्रति बढ़ते अपराध थमता नहीं दिख रहा है. जहां एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है, वहीं बेटियों को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं. ऐसा ही कानपुर देहात के गोदामऊ माध्यमिक विद्यालय में बेटियों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई. बेटियों को बेहतर शिक्षा के साथ ही सामाजिक तत्वों से निपटने के लिए आत्मरक्षा के नियमों और तकनीकियों से रूबरू कराया गया.

जानकारी देते संवाददाता.

बेटियों को मिली गुड और बैड टच की जानकारी

  • देश के स्कूलों से मासूम बच्चों के साथ हिंसा की बात सामने आती रहती हैं.
  • बच्चों के प्रति अपराध का घिनौना चेहरा समाज को अधिकतर देखने को मिलता है.
  • बेटियों को इन सभी घटनाओं से खुद को बचाने के लिए उन्हे आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए.
  • छात्राओं को शोहदों से सामना होने पर आत्मरक्षा करने के लिए तैयार किया जा रहा है.
  • पढ़ेगी बेटियां बढ़ेगी बेटियां ऐसे कुछ अलग ढंग से कानपुर देहात के शिक्षक छात्राओं को जानकारी दे रहे हैं.
  • 1090 और 1098 महिला पावर हेल्पलाइन के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई.
  • बेटियों को बताया गया कि बैड टच होने पर संकोच न करें इसका विरोध कर परिजनों व शिक्षकों को तुरंत बताएं.

कानपुर देहात: आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में बेटियों के प्रति बढ़ते अपराध थमता नहीं दिख रहा है. जहां एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है, वहीं बेटियों को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं. ऐसा ही कानपुर देहात के गोदामऊ माध्यमिक विद्यालय में बेटियों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई. बेटियों को बेहतर शिक्षा के साथ ही सामाजिक तत्वों से निपटने के लिए आत्मरक्षा के नियमों और तकनीकियों से रूबरू कराया गया.

जानकारी देते संवाददाता.

बेटियों को मिली गुड और बैड टच की जानकारी

  • देश के स्कूलों से मासूम बच्चों के साथ हिंसा की बात सामने आती रहती हैं.
  • बच्चों के प्रति अपराध का घिनौना चेहरा समाज को अधिकतर देखने को मिलता है.
  • बेटियों को इन सभी घटनाओं से खुद को बचाने के लिए उन्हे आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए.
  • छात्राओं को शोहदों से सामना होने पर आत्मरक्षा करने के लिए तैयार किया जा रहा है.
  • पढ़ेगी बेटियां बढ़ेगी बेटियां ऐसे कुछ अलग ढंग से कानपुर देहात के शिक्षक छात्राओं को जानकारी दे रहे हैं.
  • 1090 और 1098 महिला पावर हेल्पलाइन के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई.
  • बेटियों को बताया गया कि बैड टच होने पर संकोच न करें इसका विरोध कर परिजनों व शिक्षकों को तुरंत बताएं.
Intro:नोट-ऑफिस वर्क डियर सर इस स्टोरी को अच्छे से पैकेज में जनरेट किया जाए....plzzzzz


नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan-gramin betiya-visual+bite+wt_7205968
नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर_देश के प्रधानमंत्री का सपना पढ़ेगी बेटियां बढ़ेगी बेटियां ऐसे में कुछ अलग ढंग से उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक दे रहे है छोटी छोटी छात्राओं को आत्मा रक्षा का ज्ञान की छोटे ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर सोहदो से सामना होने पर कैसे लड़ेगी बेटियां गुड टेच बेड टेच की दी जा रही है बेटियो को जानकारी.......


Body:वी0ओ0-तस्बीरों में खड़ी ये छोटी छोटी छात्राएं कानपुर देहात के अति पिक्षणे क्षेत्र गोदामऊ की है जो आने वाले समय मे बड़े शहरी इलाकों में पढ़ाई के लिए रुख करेगी भले ही इन बच्चियो को समाज का अभी ज्ञान न हो लेकिन इन छात्राओं को दी जा रही एक ऐसी जानकारी की छेड़ खानी के प्रति चुप्पी तोड़ो बेटी तुम अपने हक के लिए बोलो ये पहल जिले में पहली बार नाये अंदाज में बेटियो को गुड टेच व बेड टेच की दी जारी है जानकारी और बताया जा रहा है 1090 व 1098 महिला पावर हेल्फ लाइन के बारे में जिससे कि छात्राएं बुरे वख्त में कर सके अपनी रक्षा.......

वाईट -सुषमा सिंह ( शिक्षिका)


Conclusion:वी0ओ0-तो वही पर जनपद कानपुर देहात के हर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जा जाकर एक अनोखी पहल के साथ बेटियो को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य बताया कि छात्राओं को हर वो जानकारी दी जा रही है कि बुरे वख्त में वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सके और समाज के प्रति पूर्णतः जागरूक रहे......

वाईट-नवीन कुमार ( शिक्षक)

mob-9616567545

Date- 27-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.