ETV Bharat / state

शादी से पहले लड़के ने दहेज में मांगी बाइक, लड़की ने जहर खाकर दी जान

कानपुर देहात में शादी के कुछ ही दिन पहले लड़के ने दहेज में बाइक की मांग की, जिससे नाराज होकर लड़की ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है.

मृतका के घर पहुंची आसपास की महिलाएं.
मृतका के घर पहुंची आसपास की महिलाएं.
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 3:47 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के किशौरा गांव के एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां घर वाले अपनी जिस बेटी की डोली को धूमधाम से विदा करने की तैयारी में थे, शादी के कुछ दिन पहले उन्हें उस बेटी की अर्थी उठानी पड़ी.

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, किशौरा गांव निवासी नंदकिशोर ने अपनी बहन का रिश्ता यूपी के ओरैया जनपद में दिबियापुर के सुंदरम के साथ तय किया था. शादी की तारीख तय ही होने वाली थी कि, लड़के वालों ने दहेज में बाइक की मांग कर दी. नंदकिशोर आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से दहेज के लिए बाइक की व्यवस्था नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद लड़के ने रविवार को फोन कर शादी से इनकार कर दिया. यह बात सुन नंदकिशोर की बहन ने जहर खा लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.


शादी की बात पक्की होने के बाद दहेज में मांगी बाइक

पीड़ित परिजनों ने बताया कि शादी की बात पक्की हो चुकी थी. लड़की-लड़का एक दूसरे को पसंद भी कर चुके थे. दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी होने लगी थी. इस बीच अचानक से लड़के ने दहेज में बाइक की डिमांड रख दी. जिसके बाद लड़की वालों ने इस बात पर असमर्थता जताई. इसके बाद दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर देहात: जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के किशौरा गांव के एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां घर वाले अपनी जिस बेटी की डोली को धूमधाम से विदा करने की तैयारी में थे, शादी के कुछ दिन पहले उन्हें उस बेटी की अर्थी उठानी पड़ी.

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, किशौरा गांव निवासी नंदकिशोर ने अपनी बहन का रिश्ता यूपी के ओरैया जनपद में दिबियापुर के सुंदरम के साथ तय किया था. शादी की तारीख तय ही होने वाली थी कि, लड़के वालों ने दहेज में बाइक की मांग कर दी. नंदकिशोर आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से दहेज के लिए बाइक की व्यवस्था नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद लड़के ने रविवार को फोन कर शादी से इनकार कर दिया. यह बात सुन नंदकिशोर की बहन ने जहर खा लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.


शादी की बात पक्की होने के बाद दहेज में मांगी बाइक

पीड़ित परिजनों ने बताया कि शादी की बात पक्की हो चुकी थी. लड़की-लड़का एक दूसरे को पसंद भी कर चुके थे. दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी होने लगी थी. इस बीच अचानक से लड़के ने दहेज में बाइक की डिमांड रख दी. जिसके बाद लड़की वालों ने इस बात पर असमर्थता जताई. इसके बाद दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.