कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने पांच लाख की लूट की घटना को दिन दहाड़े अंजाम दे दिया. एक पशु व्यापारी से सुबह बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पांच लाख रुपये की लूट की. व्यापारी अपने घर से 500 मीटर दूर स्थित दूसरे घर में अपनी कार के पास जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
अकबरपुर कोतवाली के मेवाती मोहल्ले के रहने वाले जमाल कुरैशी ने पुलिस को बताया कि वह घर से बैग में पांच लाख रुपये लेकर दूसरे घर की तरफ जा रहा था. वहां से इसे कार लेकर भोगनीपुर पशु बाजार में पशुओं की खरीदारी करने जाना था. इसी दौरान अचानक से तीन बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी उंगलियों को भी काट दिया. व्यापारी शोर मचाते ही रह गया, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे.
पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस टीम लगा दी गई है. बहुत जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
-केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक