कानपुर देहात: जनपद के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले एक युवक का अपहरण हो गया था. घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला पुलिस के लिए चैलेंज है. बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा.
दरअसल, जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में स्थित चौरा नेशनल धर्मकांटा से 16 जुलाई की रात ब्रजेश पाल नाम के युवक का अपहरण हो गया था. अपहरण के बाद दूसरे दिन लगभग 9 बजे अपहरणकर्ता ने फोन करके 20 लाख की फिरौती मांगी थी. अपहरणकर्ता ने परिजनों को 5 दिन के अंदर रुपये देने का समय दिया था, जिसके बाद से परिजन परेशान हैं.
वहीं अपह्रत युवक के परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप भी लगाए है. पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने मीडिया को बताया कि ब्रजेश के अपहरण के बाद पुलिस को फिरौती का ऑडियो दिया था. पुलिस के पास पूरा सिस्टम होने के बाद भी अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
परिजनों ने यह भी बताया कि पुलिस ब्रजेश का पता लगाने के बजाय घर के सदस्यों को उठाकर उनके साथ मारपीट कर रही है. ब्रजेश की बहन ने बताया कि पुलिस की मारपीट से उसके एक भाई का हाथ टूट गया है और दूसरे भाई को भी चोटें आयी हैं. परिजनों का कहना है कि अपहरण की घटना के 10 दिन हो गए हैं. पुलिस को ऑडियो और फोन नम्बर सब दे दिया गया था, लेकिन 11 दिन के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
वहीं अपहरण के 11 दिन बीत जाने के बाद कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कीिये मामला पुलिस के लिए चैलेंज है, जिसको लेकर जिले की पुलिस लगी हुई है. बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा.