ETV Bharat / state

खबर का असर: कानपुर देहात में गर्भवती महिला की मौत मामले में हॉस्पिटल सीज

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में देर रात प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत होने के मामले पर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

गर्भवती महिला की मौत को लेकर हॉस्पिटल सीज.
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 10:44 PM IST

कानपुर देहात: प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो होई थी, जिसके बाद गुस्साए पीड़ित परिजनों ने जमकर कामतानाथ हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की थी. पूरा का पूरा हॉस्पिटल स्टाफ मौके से भाग निकला था.

गर्भवती महिला की मौत को लेकर हॉस्पिटल सीज.

स्वास्थ्य विभाग ने किया अस्पताल सीज-

  • गर्भवती महिला की मौत के मामले में ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर.
  • देर रात प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी.
  • गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.
  • परिजनों के हंगामे से पूरा हॉस्पिटल स्टाफ मौके से भाग निकला था.
  • ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया.
  • स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करते हुए उसे सीज कर दिया.

कानपुर देहात: प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो होई थी, जिसके बाद गुस्साए पीड़ित परिजनों ने जमकर कामतानाथ हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की थी. पूरा का पूरा हॉस्पिटल स्टाफ मौके से भाग निकला था.

गर्भवती महिला की मौत को लेकर हॉस्पिटल सीज.

स्वास्थ्य विभाग ने किया अस्पताल सीज-

  • गर्भवती महिला की मौत के मामले में ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर.
  • देर रात प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी.
  • गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.
  • परिजनों के हंगामे से पूरा हॉस्पिटल स्टाफ मौके से भाग निकला था.
  • ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया.
  • स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करते हुए उसे सीज कर दिया.
Intro:नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_khabar ka asar_visual+bite+121_7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-कानपुर देहात में एक बार फिर से etv भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है...उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में देर रात प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी....जिसके बाद गुस्साए पीड़ित परिजनों ने जमकर कामतानाथ हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की थी...लेकिन पूरा का पूरा हॉस्पिटल स्टाप मौके से भाग निकला था...etv भारत पर खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करते हुए सीज कर दिया गया.....


Body:वी0ओ0-ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र जैनपुर स्थित कामतानाथ हॉस्पिटल का है.... जहा पर गर्भवती महिला आस्था सिंह पत्नी अनुराग निवासी रिरौरा अकबरपुर जहा प्रसव के लिए दो दिन पहले पति ने जैनपुर के कामतानाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो जाती है।...परिजन शव को उठाने नही दे रहे थे...परिजन डॉक्टर की ग्रफ्तारी और अस्पताल सीज करने की मांग कर रहे थे...जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की और जिले के उच्च अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे...की साहेब आएंगे कुछ कार्यवाही के अस्वासन देगे...लेकिन पीड़ित परिजन शव रखकर करते रहे देर रात तक जिले के अधिकारियों का इंतजार पर जिले के किसी भी अधिकारी ने इनकी सुध लेना भी मुनाशिफ नही समझा...etv भारत पर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और होस्पिटल में कार्यवाही करते हुए ताला जड़ दिया ।


Conclusion:वी0ओ0-etv भारत की खबर को संज्ञान लेते हुए कानपुर देहात की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी माना कि गलत इलाज व जो डॉक्टर इस हॉस्पिटल में पंजीकृत थे...उनकी गैर मौजूदगी में अन्य लोगो द्वारा गलत इलाज किया गया। जिसके चलते गर्भवती महिला की मौत हो गई इस वजह से कामतानाथ हॉस्पिटल बन्द कर दिया गया।

वाईट-a p वर्मा ( डिप्टी cmo कानपुर देहात )

mob-9616567545

Date- 5-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.