ETV Bharat / state

कानपुर देहात में भयमुक्त होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिलाधिकारी - जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

यूपी के कानपुर देहात जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से खास बातचीत की. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में भयमुक्त चुनाव कराया जाएगा. किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी.

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 11:27 AM IST

कानपुर देहात: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से खासबातचीत की. जिलाधिकारी ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में भयमुक्त चुनाव कराया जाएगा. किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिसको लेकर विधानसभा स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं. उन्होंने बताया कि कानपुर मंडल का बड़ा जनपद कानपुर देहात है, जिसमें दो हजार पोलिंग बूथ हैं, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

जिलाधिकारी से खास बातचीत
अधिकारियों को आदेश

जनपद कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अहम बैठक भी हुई है. इस बैठक में जनपद के सभी एसडीएम व पुलिस विभाग के अफसरों सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम ने अफसरों से कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारकों से खोखे की भी जानकारी लें. साथ ही शस्त्र लाइसेंस धारकों से कारतूस जमा कराने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने कहा कि जिले में बनाए गए बूथ पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, जिसको लेकर सभी क्षेत्राअधिकारी पोलिंग बूथों पर जा-जाकर निरीक्षण करें. अगर किसी बूथ पर कोई कमी नजर आती है तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए. अफसरों को रूट चार्ट तैयार कराने को जिलाधिकारी ने कहा है, जिससे कि चुनाव के दौरान परेशानी न हो सके और उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को अभी से चिन्हित कर उचित कदम उठाए जाएं.

कानपुर देहात: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से खासबातचीत की. जिलाधिकारी ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में भयमुक्त चुनाव कराया जाएगा. किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिसको लेकर विधानसभा स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं. उन्होंने बताया कि कानपुर मंडल का बड़ा जनपद कानपुर देहात है, जिसमें दो हजार पोलिंग बूथ हैं, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

जिलाधिकारी से खास बातचीत
अधिकारियों को आदेश

जनपद कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अहम बैठक भी हुई है. इस बैठक में जनपद के सभी एसडीएम व पुलिस विभाग के अफसरों सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम ने अफसरों से कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारकों से खोखे की भी जानकारी लें. साथ ही शस्त्र लाइसेंस धारकों से कारतूस जमा कराने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने कहा कि जिले में बनाए गए बूथ पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, जिसको लेकर सभी क्षेत्राअधिकारी पोलिंग बूथों पर जा-जाकर निरीक्षण करें. अगर किसी बूथ पर कोई कमी नजर आती है तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए. अफसरों को रूट चार्ट तैयार कराने को जिलाधिकारी ने कहा है, जिससे कि चुनाव के दौरान परेशानी न हो सके और उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को अभी से चिन्हित कर उचित कदम उठाए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.