कानपुर देहात: जिले में डीएम राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में लॉकडाउन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई कोटेदार राशन में कालाबाजारी और पात्रों को राशन वितरण में लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए.
एसडीएम और ईओ को निर्देश
डीएम ने सभी एसडीएम और ईओ को राशन वितरण के साथ क्वारंटाइन व्यवस्था में सक्रिय सहयोग किये जाने के भी निर्देश दिए. डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिये हैं कि स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रखें.
कोई भी व्यक्ति न रहे भूखा
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति इस महामारी के चलते भूखा न रहे. लोगों से बाहर न निकलने की अपील की जाए. डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाते हुये इस कार्य में सहयोग करें. वहीं, उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए हैं कि जो बाहर से लोग आएं हैं उनके खाने की व्यवस्था ठीक रहे और कम्युनिटी किचन सही प्रकार से संचालित कराएं. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए.
शिथिलता होने पर कार्रवाई
डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि आवश्यक सेवा वाले शत प्रतिशत कर्मचारी उपस्थित रहें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गम्भीरता से करें. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ ग्राम प्रधानों की ओर से इस महामारी के समय में सहयोग न करने की शिकायत प्राप्त हो रही है जो कि अत्यन्त गम्भीर है.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सीएमओ डॉ. राजेश कटियार, समस्त समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी उपस्थित रहे.