कानपुर देहात: जिले में दो दिन से लगातार आ रही तेज आंधी और बारिश की वजह से कई इलाकों में खम्भों से तार टूटने से विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. इसकी शिकायतें अब तेजी से आना शुरू हो चुकी हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है.
वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आंधी बारिश से कुछ जगहों पर खम्बों से तार टूटने की शिकायत आई है. इसका पता लगाकर जहां कहीं भी बिजली की समस्या है, पूरे जनपद में उसको ठीक कराएं.
लॉकडाउन के दौरान बिजली सही प्रकार से संचालित हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी. कानपुर देहात में तूफान की वजह से जहां-जहां दिक्कतें आई हैं, जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मत करके समस्या को दूर करने को निर्देशित किया है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891