कानपुर देहात : कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है. वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता ने जीत के श्रेय के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस जीत के लिए बधाई के पात्र हैं और कहा कि 2014 में जो वादे किए थे, उन पर 2019 में खरे उतरे हैं.
अपनी भारी मतों की जीत को जनता का आशीर्वाद मानते हुए देवेंद्र सिंह भोले ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और विकास की बात कही.