ETV Bharat / state

अकबरपुर लोकसभा सीट: देवेंद्र सिंह भोले से ईटीवी की खास बातचीत, जीत पर दी पीएम को बधाई - देवेंद्र सिंह भोले से खास बातचीत

कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने भारी मतों से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए वे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं.

देवेंद्र सिंह भोले ने दर्ज की जीत
author img

By

Published : May 23, 2019, 8:39 PM IST

कानपुर देहात : कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है. वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता ने जीत के श्रेय के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस जीत के लिए बधाई के पात्र हैं और कहा कि 2014 में जो वादे किए थे, उन पर 2019 में खरे उतरे हैं.

देवेंद्र सिंह भोले से ईटीवी की खास बातचीत

अपनी भारी मतों की जीत को जनता का आशीर्वाद मानते हुए देवेंद्र सिंह भोले ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और विकास की बात कही.

कानपुर देहात : कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है. वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता ने जीत के श्रेय के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस जीत के लिए बधाई के पात्र हैं और कहा कि 2014 में जो वादे किए थे, उन पर 2019 में खरे उतरे हैं.

देवेंद्र सिंह भोले से ईटीवी की खास बातचीत

अपनी भारी मतों की जीत को जनता का आशीर्वाद मानते हुए देवेंद्र सिंह भोले ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और विकास की बात कही.

Intro:Date- 23-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से CNP 1 2 1 BJP नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर - कानपुर देहात की up 44 अकबरपुर लोकसभा सीट से BJP से देवेंद्र सिंह भोले ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है वही जब हमारी टीम ने इस जीत का श्रये किसे मानते है तो देश के प्रधानमंत्री को बताया और 2014 में जो वादे किए थे 2019 में खरे उतरने की बात कही और कहा कि सबका साथ सबका विकाश........


CNP 1 2 1 BJP


Body:Date- 23-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से CNP 1 2 1 BJP नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर - कानपुर देहात की up 44 अकबरपुर लोकसभा सीट से BJP से देवेंद्र सिंह भोले ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है वही जब हमारी टीम ने इस जीत का श्रये किसे मानते है तो देश के प्रधानमंत्री को बताया और 2014 में जो वादे किए थे 2019 में खरे उतरने की बात कही और कहा कि सबका साथ सबका विकाश........


CNP 1 2 1 BJP


Conclusion:Date- 23-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से CNP 1 2 1 BJP नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर - कानपुर देहात की up 44 अकबरपुर लोकसभा सीट से BJP से देवेंद्र सिंह भोले ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है वही जब हमारी टीम ने इस जीत का श्रये किसे मानते है तो देश के प्रधानमंत्री को बताया और 2014 में जो वादे किए थे 2019 में खरे उतरने की बात कही और कहा कि सबका साथ सबका विकाश........


CNP 1 2 1 BJP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.