कानपुर देहात: एक डग्गामार बस अनियंत्रित होकर सोमवार को नहर में गिरने से हड़कंप मच गया. हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल राहत कार्य में जुट गई.
बस में सवार थे दो दर्जन लोग
मंगलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक डग्गा मार बस सोमवार को अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में लगभग 50 लोग सवार थे. बस के नहर में गिरते ही चीख-पुकार मचने लगी. लोगों की चीखें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
राहत एवं बचाव कार्य में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर मंगलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में जुट गई. हालांकि नहर में पानी कम होने के चलते कुछ लोग खुद भी निकालने के प्रयास में जुटे रहे. बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
घटनास्थल की ओर रवाना हुए डीएम-एसपी
राहत एवं बचाव कार्य में जुटी पुलिस ने बस को बाहर निकलवाने के लिए क्रेन बुलवाई. वहीं इस हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताया जा रहा है. ड्राइवर नशे में धुत था. हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन सवारियों को बचाना में लगी हुई है, जो भी घायल निकाला जा रहा है उसे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.