कानपुर देहातः जिले में एक पति को अपनी पत्नी से हिसाब मांगना बड़ा महंगा पड़ गया. पति के हिसाब मांगने पर पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी. पत्नी और साली ने युवक के हाथ-पांव बांधकर उसपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई. इस घटना की वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो अकबरपुर थाना क्षेत्र के गांव बाढ़ापुर का बताया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज घटना की जांच शुरू कर दी है.
वीडियो वायरल होने के बाद बाढ़ापुर के ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित का नाम शिवकुमार है. वह अपने बड़े भाई के साथ बनारस में रहकर कुल्फी का ठेला लगाता है. वह हर महीने घर के खर्च को चलाने के लिए पत्नी सुशीला को पैसे भेजता था. इस बार उसने खाते में पैसा न डालकर खुद ही शिवकुमार पिछले हफ्ते बनारस से कानपुर देहात चला आया. घर पर उसकी साली भी आई हुई है.
इसी दौरान शिवकुमार को पता चला कि घर का खर्च चलाने के लिए उसकी पत्नी ने 8 क्विंटल गेहूं बेच दिया है. इससे नाराज होकर शिवकुमार ने बनारस से भेजे गए अपने पैसों का हिसाब मांगा लिया. बस इसी बात पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी सुशीला ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर पति शिवकुमार के हाथ पैर बांध दिए. फिर घर से बाहर लाकर उसे लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. मौका देखकर साली भी हाथ साफ करने लगी और वो भी ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगी.
शिवकुमार के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां बीच बचाव करने आई. लेकिन, उन्होंने किसी की नहीं सुनी. पत्नी और साली शिवकुमार पर लाठियां बरसाती रहीं. इसी दौरान पड़ोस की एक महिला ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का अकबरपुर थाना की पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल मामले की जांच का जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाओं को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिशियन आशिक के प्यार में पागल पत्नी ने पति की करा दी हत्या, ऐसे खुला राज