ETV Bharat / state

कानपुर देहात में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, गांव के बाहर मिला शव - पूर्व प्रधान की फावड़े से काटकर हत्या

कानपुर देहात (Murder in Kanpur Dehat) में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं, पुलिस मालमे की गहनता से जांच कर रही है.

पूर्व प्रधान की हत्या
पूर्व प्रधान की हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:54 PM IST

कानपुर देहात में हत्या.

कानपुर देहात: जनपद के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्याकांड की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति समेत आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, संदेह के आधार पर गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार नंदना गांव के पूर्व प्रधान राजेश कटियार उर्फ मिस्टर के मुगल रोड किनारे सरदारपुर के पास खेत हैं. बुधवार को वह घर से खेत जाने की बात कहकर निकले थे. लेकिन, दोपहर में खेत में खून से लथपथ राजेश कटियार का शव मिला. पूर्व प्रधान के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार के निशान मिले है. पूर्व प्रधान राजेश कटियार अपने परिवार से अलग गांव के बाहर बने फार्म हाउस में रहता था. वहीं, हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत मालिक को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है.

वहीं, इस पूरे मामले में जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हत्याकांड की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश केलिए पुलिस टीमें लगाई गई है. मृतक के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार के निशान हैं. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्यकांड का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जीजा ने साले की फावड़े से काटकर की हत्या, बहन को उसके खिलाफ भड़काने से था परेशान

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल ने बच्चों के सामने जबरन शिक्षिका का पकड़ा हाथ, डांस करने का बनाया दबाव

कानपुर देहात में हत्या.

कानपुर देहात: जनपद के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्याकांड की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति समेत आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, संदेह के आधार पर गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार नंदना गांव के पूर्व प्रधान राजेश कटियार उर्फ मिस्टर के मुगल रोड किनारे सरदारपुर के पास खेत हैं. बुधवार को वह घर से खेत जाने की बात कहकर निकले थे. लेकिन, दोपहर में खेत में खून से लथपथ राजेश कटियार का शव मिला. पूर्व प्रधान के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार के निशान मिले है. पूर्व प्रधान राजेश कटियार अपने परिवार से अलग गांव के बाहर बने फार्म हाउस में रहता था. वहीं, हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत मालिक को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है.

वहीं, इस पूरे मामले में जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हत्याकांड की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश केलिए पुलिस टीमें लगाई गई है. मृतक के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार के निशान हैं. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्यकांड का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जीजा ने साले की फावड़े से काटकर की हत्या, बहन को उसके खिलाफ भड़काने से था परेशान

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल ने बच्चों के सामने जबरन शिक्षिका का पकड़ा हाथ, डांस करने का बनाया दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.