कानपुर देहात: जिले में पीडब्ल्यूडी दफ्तर में बाबू और कर्मचारियों का शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया था. इसकी जांच तीन सदस्यीय टीम को सौंपी गई. इसके बाद रिपोर्ट में बताया गया कि यह वीडियो पांच साल पहले का है. शराब पीने की पुष्टि होने पर अधीक्षण अभियंता ने निर्माण खंड एक के प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित कर दिया.
जनपद अकबरपुर ब्लॉक के बारा गांव के पास लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड कार्यालय है. इस कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसमें कार्यालय के एक बाबू और कर्मचारी अन्य लोगों के साथ शराब पीते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ठहाकों की आवाज भी जोर जोर से सुनाई दे रही है. हालांकि, इन्हीं ठहाकों के बीच किसी शख्स ने फाइलों की आड़ लेते हुए वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड नवीन शर्मा ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की. कमेटी की रिपोर्ट में वीडियो करीब पांच साल पुराना बताया गया. जांच टीम ने कार्यालय में शराब पीने वाले पांच में से तीन कर्मचारियों की पहचान की है. इसमें पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के प्रशासनिक अधिकारी रामखेलवान, प्रधान सहायक कमल अग्रवाल और पूर्व में निलंबित वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार के शामिल होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कन्हैया झा ने निर्माण खंड एक के प्रशासनिक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उन्हें एक्सईएन कानपुर नगर कार्यालय में संबद्ध करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं, अन्य दोनों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है.
यह भी पढ़ें: तबादलों को लेकर लोक निर्माण विभाग में फिर बड़ा विवाद, मंत्री ने भेजी प्रमुख सचिव को चिट्ठी