ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अब लगेगी अदालत, सुनी जायेगी जनसमस्याएं - कानपुर देहात समाचार

कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स नें जनसमस्याएं सुनने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी जायेगी.

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अनुराग वत्स
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:49 AM IST

कानपुर देहात : शहर में अब पीड़तों को जल्द मिलेगा. पुलिस अधीक्षक अब लोगों की समस्याएं सुनने के लिए अदालत लगाने जा रहे हैं. हर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दोनों पक्षों की दलीलें सुनेंगें और उनका तुरंत ही समाधान किया जायेगा.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगेगी अदालत

पुलिस की अदालत-

  • कानपुर देहात में पुलिस सुनेगी जनसमस्याएं
  • मामले में लेट लतीफी करने पर गिरेगी पुलिस पर गाज.
  • कटघरे में होंगे पुलिस के जांचकर्ता और पीड़ित.

हर मामलें में विवेचक और पुलिस के जांचकर्ता के बीच रहे पारदर्शिता और जनता के बीच पुलिस के प्रति बढ़े ताल मेल. हर तरीके के केस लिए जाएंगे इस सच की अदालत में अगर दोषी पुलिस पाई गई तो गिरेगी गाज.

अनुराग वत्स,पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात

कानपुर देहात : शहर में अब पीड़तों को जल्द मिलेगा. पुलिस अधीक्षक अब लोगों की समस्याएं सुनने के लिए अदालत लगाने जा रहे हैं. हर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दोनों पक्षों की दलीलें सुनेंगें और उनका तुरंत ही समाधान किया जायेगा.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगेगी अदालत

पुलिस की अदालत-

  • कानपुर देहात में पुलिस सुनेगी जनसमस्याएं
  • मामले में लेट लतीफी करने पर गिरेगी पुलिस पर गाज.
  • कटघरे में होंगे पुलिस के जांचकर्ता और पीड़ित.

हर मामलें में विवेचक और पुलिस के जांचकर्ता के बीच रहे पारदर्शिता और जनता के बीच पुलिस के प्रति बढ़े ताल मेल. हर तरीके के केस लिए जाएंगे इस सच की अदालत में अगर दोषी पुलिस पाई गई तो गिरेगी गाज.

अनुराग वत्स,पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात

Intro:
Date- 27-6-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब से up-cnd samana-2019-sp-7205968 -नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर- अब पीड़तों को मिलेगा कानपुर देहात में जल्दी न्याय क्योंकि लगेगी पुलिस अधीक्षक की अपनी अदालत इस अदालत का नाम है सच का सामना तो हर शुक्रवार वादी और i o रहे तैयार ... तो देखे हमारी स्पेशल रिपोर्ट etv भारत मे आखिरकार क्या है सच का सामना पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की जुबानी....


Body: वी0ओ0- कानपुर देहात में अब मामला कोई भी हो अगर जांचकर्ता ने जरा से भी मामले में हिला हवाली बरकी तो गिरेगी पुलिस पर गाज क्योंकि कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की अदालत सच का सामने में कटघरे में होंगे पुलिस के जांचकर्ता और पीड़ित होंगे वादी अक्सर आप ने हर मामले में पुलिस को जांच करके चार्जसीट कोर्ट में लगाते देखा होगा लेकिन इस बार कुछ अलग ही जनपद में देखने को मिल रहा है क्योंकि अदालत में जाने से पहले हर मामले पहले होंगे कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की अदालत सच के सामने में पेश......


Conclusion:वी0ओ0-कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक की इस अदालत का सच जाना etv भारत ने आखिरकार क्या है सच का सामना तो अनुराग वत्स ने बताया कि प्रीतेक मामले विबेचक व पुलिस के जांचकर्ता के बीच रहे पारदर्शिता और जनता के बीच पुलिस के प्रति बढ़े ताल मेल और हर तरीके लिए जाएंगे इस सच के अदालत में केश अगर दोषी पुलिस पाई गई तो गिरेगी गाज........

121 पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अनुराग वत्स

up-cnd samana-2019-sp-7205968
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.