कानपुर देहात: जिले में गैर राज्यों और बाहर से आये 9 हजार 8 सौ 28 लोग अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र में रुके हुए हैं. इन सभी पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं. इन सभी के लिए जनपद में अलग से एक विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. प्रतिदिन इन सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है. किसी की तबीयत बिगड़ती है तो उसके पास डॉक्टरों की टीम भी भेजी जाती है.
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में समस्त विकास खण्ड सरवनखेड़ा डेरापुर, संदलपुर, डॉ. प्रदीप, डॉ. अपर्णा सिंह और अन्य डॉक्टरों की उपस्थिति में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच प्रतिदिन की जा रही है. पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान को बाहर से आने की सूचना जैसे ही प्राप्त होती है. तत्काल डॉक्टर की टीम संबंधित पंचायत में जांच के लिए पहुंचती है. टीम उन्हें मास्क भी वितरित करती है. ग्राम पंचायत के प्राइमरी विद्यालय में सभी को 14 दिन तक परिवार से अलग रहने की सलाह दी जाती है. कोरोना महामारी के बचाव और रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाता है.
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि गैर राज्यों और बाहर से आये 9 हजार 8 सौ 28 लोग जनपद के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र में रुके हुए है. उनकी प्रारम्भिक जांच सबसे पहले की जा रही है. सभी को गांव के स्कूलों में ही रखा गया है. सभी के लिए खाने पीने की अच्छी व्यवस्था की गई है. इन सभी के लिए जनपद में अलग से एक विशेष कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर भी बनाया गया है, जिससे की प्रतिदिन इन सभी की स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती. सभी के पास डॉक्टरों की टीम भी भेजी जाती है.