कानपुर देहात: ससुराल वालों से परेशान होकर एक नवविवाहिता थाने से लेकर चौकी तकल भटक रही. इसके बाद पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
पीड़िता ने बताया ससुराल पक्ष की मांग
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की गुरुगांव निवासी अंगूरी देवी ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले गहलापुर के निवासी गिरीश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति, ससुर उदय चंद्र, देवर आकाश, ननद सोनी देवी और रिमझिम एक लाख रुपये, बाइक और सोने की चेन लाने की मांग करने लगे. पिता के सक्षम न होने की बात कहने पर मारपीट करने लगे.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के बाद पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को जांच करके उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए.